IND vs ENG: 'टीम इंडिया घबराई हुई...', जेम्स एंडरसन ने टारगेट को लेकर रोहित एंड कंपनी पर बोला तीखा हमला

IND vs ENG: 'टीम इंडिया घबराई हुई...', जेम्स एंडरसन ने टारगेट को लेकर  रोहित एंड कंपनी पर बोला तीखा हमला
जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कमाल की बॉलिंग की.

Highlights:

भारत ने विशाखापतनम टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य दिया.

जेम्स एंडरसन का कहना है कि भारतीय बल्लेबाज तय नहीं कर पा रहे थे कि कितना टारगेट देना है.

James Anderson IND vs ENG 2nd Test: भारत ने विशाखापतनम टेस्ट में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा है. तीसरे दिन का खेल होने तक मेहमान टीम ने एक विकेट पर 67 रन बना लिए. चौथे दिन का खेल जब शुरू होगा तब मुकाबला पूरी तरह से खुला होगा. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इससे पहले भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि मेजबान टीम टारगेट तय करने को लेकर घबराई हुई थी. दूसरी पारी में भारत की बैटिंग काफी सावधानी बरत रही थी और उन्हें पता नहीं था कि बैजबॉल रणनीति के आगे कितना लक्ष्य सुरक्षित रहेगा. भारत ने तीसरे दिन चाय ब्रेक होने तक छह विकेट पर 227 रन बना लिए थे और उसके पास 370 रन की बढ़त थी. लेकिन आखिरी सेशन में 14.3 ओवर में भारतीय बल्लेबाज केवल 28 रन ही जोड़ सके. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उसे फिर से निराश किया.

 

एंडरसन ने खेल समाप्ति के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि आज उनमें घबराहट दिख रही थी. जिस तरह से वे बल्लेबाजी कर रहे थे उससे लग रहा था कि कितना स्कोर सही रहेगा. वे काफी सावधानी बरत रहे थे जबकि उनके पास बड़ी बढ़त थी. इंग्लैंड को चौथे दिन जीत के लिए 332 रन चाहिए होंगे. अगर वह ऐसा कर लेता है तो एक नया रिकॉर्ड बनेगा. भारत में अभी तक केवल पांच बार ही 250 का लक्ष्य टेस्ट में हासिल हुआ है. सर्वोच्च लक्ष्य भारत ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में प्राप्त किया था. तब उसने 387 रन चेज़ कर लिए थे.'

 

एंडरसन बोले- 600 का लक्ष्य होता तो भी कोशिश करते

 

एंडरसन ने इंग्लिश टीम के लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर रणनीति के बारे में कहा, 'पिछली रात को कोच (ब्रेंडन मैक्कलम) से जो बात हुई थी उसमें कहा गया कि अगर वे 600 भी बना लेते हैं तो हम पीछा करेंगे. इससे सबको साफ हो गया कि हम कल ऐसा करने की कोशिश करेंगे. मुझे पता है कि 180 ओवर बचे हुए हैं लेकिन हम 60 से 70 ओवर में ऐसा करने की कोशिश करेंगे. हम इसी तरह से खेलते हैं और हमने आज रात को देखा कि रेहान गया और शॉट्स लगाए. हम चाहते हैं कि पिच पर उतरे और उन रनों को हासिल करें. हमने आज यह दिखाया और कल भी इससे अलग नहीं होगा. हम जिस तरह से पिछले दो साल में खेल रहे हैं वैसे ही खेलेंगे. हम चाहे जीतें या हारें इससे कोई मतलब नहीं क्योंकि हम काफी प्रतिस्पर्धी हैं और जो भी मैच खेलते हैं उसे जीतना चाहते हैं.'

 

इंग्लैंड ने जून 2022 के बाद से टेस्ट खेलने का तरीका बदला है. अब उसके बल्लेबाज आक्रामक तरीके से बैटिंग करते हैं. इस अवधि में उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल दो मैच गंवाए. इस दौरान भारत के खिलाफ उसने जुलाई 2022 में बर्मिंघम में 378 का टारगेट भी हासिल कर लिया था. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: इंग्लैंड ने बैजबॉल से भारत के खिलाफ हासिल किया है सबसे बड़ा लक्ष्य, रोहित शर्मा की टीम इंडिया की उड़ जाएगी नींद!
Ranji Trophy: मनीष पांडे 9 टांके लगने के बाद खेलने उतरे और लूट ली महफिल, 99 पर 6 बल्लेबाज गंवा चुकी टीम को 1 विकेट से जिताया
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में आर. अश्विन बने सबसे सफल भारतीय गेंदबाज, कर ली 4 दशक पुराने रिकॉर्ड की बराबरी