Manish Pandey Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2023-24 के एक रोमांचक मुकाबले में कर्नाटक ने रेलवे को एक विकेट से मात दी. सूरत में खेले गए मैच में कर्नाटक की जीत के हीरो मनीष पांडे रहे. उन्होंने 67 रन की नाबाद पारी खेलते हुए 229 रन का लक्ष्य पार कराया. कर्नाटक ने 133 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे. लेकिन मनीष ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर अहम साझेदारियां की और टीम की नैया पार लगा दी. रेलवे की तरफ से आकाश पांडे ने पांच विकेट लिए लेकिन पूरी कोशिशों के बाद भी जीत दूर रह गई. इस मैच में रेलवे ने पहली पारी में 155 रन का स्कोर बनाया था. दूसरी पारी में 244 रन बनाए. कर्नाटक की पहली पारी 174 रन तक चली थी.
इस मैच में कर्नाटक की टीम कप्तान मयंक अग्रवाल के बिना खेलने उतरी जो बीमार पड़ने के चलते घर पर हैं. ऐसे में निकिन जोस ने कप्तानी संभाली. मनीष पांडे ने चोट लगने के बाद इस मैच से वापसी की थी. उन्हें एक मैच पहले हाथ में चोट लगी थी जिससे नौ टांके आए थे. इसकी वजह से वह पिछला मैच नहीं खेल सके. अब वापस आए तब जोरदार पारी खेलकर कर्नाटक के संकटमोचक बने. 229 के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने दो रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद रविकुमार समर्थ (35) और केवी अनीश (34) के दम पर वापसी की और 70 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. लेकिन ये दोनों इसी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई. जोस (0), हार्दिक राज (14), किशन बेदारे (0) सस्ते में आउट हो गए. इससे स्कोर छह विकेट पर 99 रन हो गया.
आखिरी 4 विकेट और 130 रन का खेल
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: इंग्लैंड ने बैजबॉल से भारत के खिलाफ हासिल किया है सबसे बड़ा लक्ष्य, रोहित शर्मा की टीम इंडिया की उड़ जाएगी नींद!
IND vs ENG: शुभमन गिल दबाव से दबदबे की ओर, शतक से किया कमबैक, रोहित-कोहली की लिस्ट में आया नाम
केन विलियमसन ने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा, फैब 4 में कोहली-रूट से बड़े शतकवीर, निशाने पर स्टीव स्मिथ के आंकड़े