IND vs ENG: श्रेयस अय्यर की तौहीन कर रही इंग्लिश टीम, पेसर ही नहीं स्पिनर भी फेंक रहे बाउंसर, देखिए रोचक Video

IND vs ENG: श्रेयस अय्यर की तौहीन कर रही इंग्लिश टीम, पेसर ही नहीं स्पिनर भी फेंक रहे बाउंसर, देखिए रोचक Video
IND vs ENG: श्रेयस अय्यर वाइजैग टेस्ट की पहली पारी में बड़े रन नहीं बना सके.

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर विशाखापतनम टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में आउट हुए.

श्रेयस अय्यर के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शॉर्ट बॉल की रणनीति अपनाई.

Shreyas Iyer Batting: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हालिया समय में टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते दिखे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे से शुरू हुआ यह सिलसिला भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी जारी है. इस सीरीज के दौरान इंग्लिश गेंदबाज अय्यर के खिलाफ शॉर्ट बॉल की रणनीति को जोरदार तरीके से आजमा रहे हैं. मेहमान तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिनर्स भी छोटी गेंद डालकर भारतीय क्रिकेटर को तंग कर रहे हैं. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि अय्यर को शॉर्ट पिच बॉलिंग पर दिक्कत होती है. वे कई बार इस तरह की गेंदबाजी के सामने विकेट गंवा चुके हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापतनम टेस्ट के पहले दिन अय्यर जब बैटिंग के लिए आए तो जेम्स एंडरसन ने छोटी गेंदों से उनका टेस्ट लिया. भारतीय बल्लेबाज ने एक चौका उन्हें लगाया लेकिन इंग्लिश बॉलर ने शॉर्ट गेंद की रणनीति जारी रखी. इस दौरान भारतीय पारी के 37वें ओवर में अय्यर ने रूम बनाकर आक्रामक रवैया अपनाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. एंडरसन ने उन्हें कई बार छकाया. हैरानी तब हुई जब अगले ओवर में जो रूट ने भी अय्यर को पटकी हुई गेंद फेंकी. राउंड दी विकेट से बॉलिंग करते हुए उन्होंने गेंद को शॉर्ट रखा. इस पर अय्यर ने लेग साइड में शॉट खेला और उन्हें चौका मिला. रूट ने बाउंड्री बचाने के लिए लॉन्ग ऑन और डीप मिडविकेट रखा हुआ था. लेकिन अय्यर ने बाउंड्री बटोर ली.

 

ये भी पढे़ं

IND vs ENG, 2nd Test: Yashasvi Jaiswal का विशाखापट्टनम में तूफान, भारत में ठोकी करियर की पहली सेंचुरी
ऋषभ पंत का एमएस धोनी से तुलना पर सनसनीखेज़ खुलासा, बोले- मैं सांस नहीं ले पाता था, कमरे में जाकर रोने लगता, देखिए Video
India A vs England Lions: RCB के तेज गेंदबाजों ने अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के, मिलकर किए 7 शिकार, इंग्लिश टीम के बड़े स्कोर का टूटा सपना