R Ashwin 100th Test: आर अश्विन का 100वें टेस्ट से पहले धमाकेदार खुलासा, बताया- टीम से होने वाली थी छुट्टी लेकिन...

R Ashwin 100th Test: आर अश्विन का 100वें टेस्ट से पहले धमाकेदार खुलासा, बताया- टीम से होने वाली थी छुट्टी लेकिन...
आर अश्विन भारत के लिए 100वां टेस्ट खेलने वाले 14वें क्रिकेटर होंगे.

Story Highlights:

R Ashwin 100th Test: आर अश्विन धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे.

R Ashwin 100th Test: आर अश्विन ने 2012 इंग्लैंड सीरीज को टर्निंग पॉइंट बताया.

R Ashwin 100th Test: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के जरिए 100वां टेस्ट खेलेंगे. 2011 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि जब करियर शुरू हुआ तब ही उन पर टीम से निकाले जाने का खतरा मंडरा गया था लेकिन वे बच गए थे. उन्होंने कहा कि 2012 की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. अश्विन भारत के पहले 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें खिलाड़ी होंगे. हरभजन सिंह के बाद वे दूसरे भारतीय स्पिनर होंगे जिनके नाम 100 टेस्ट हो जाएंगे. भारतीयों में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेले हैं. यह पूरी दुनिया में भी सबसे ज्यादा है.

अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 100 टेस्ट खेलना बड़ी उपलब्धि है लेकिन यह उनके परिवार के लिए ज्यादा महत्व रखता है. अश्विन ने कहा,

100वां टेस्ट मेरे लिए काफी अहम है लेकिन मेरे पिता, मां, पत्नी और बच्चों तक के लिए ज्यादा मतलब रखता है. मेरे बच्चे इस टेस्ट के लिए ज्यादा उत्साहित हैं. एक खिलाड़ी के सफर के दौरान परिवार काफी मुश्किलों का सामना करते हैं. मेरे पिता अभी भी 40 कॉल्स का जवाब देते हैं जब उनसे पूछा जाता है कि मैंने मैच में क्या किया.

 

 

घर पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज काफी मुश्किल थी वहां (एलिस्टर) कुक और (केविन) पीटरसन ने रन बनाए थे. वह मेरे लिए टर्निंग पॉइंट रही है. उसके बाद मुझे बाहर करने की काफी बातें हो रही थी. सेलेक्टर्स ने मुझसे बात की. कई आर्टिकल मेरे बारे में लिखे गए जो मेरे लिए शानदार सबक रहे. इसने मुझे सिखाया कि मेरे खेल में क्या सही करना है. मैंने खुद से कई सवाल किए और सुधारा. इस खेल ने मुझे सिखाया कि सीखना सबसे बड़ी बात है.
 

 

अश्विन 100वें टेस्ट पर क्या बोले

 

अश्विन भारत के लिए टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे ही गेंदबाज हैं. उनसे पहले अनिल कुम्बले ने ऐसा किया था. 37 साल के इस स्पिनर ने 100वां टेस्ट खेलने पर कहा,

 

यह बड़ा मौका है. मंजिल से ज्यादा सफर काफी खास रहा है. इससे खेल को लेकर तैयारी नहीं बदली. हमें एक टेस्ट जीतना है. 

 

अश्विन ने 2018-19 के इंग्लैंड दौरे पर बर्मिंघम टेस्ट में बॉलिंग को अपना सबसे अच्छा स्पैल बताया. उस टेस्ट में उन्होंने सात विकेट लिए थे जिनमें कुक और जो रूट के विकेट शामिल थे.

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तानी खिलाड़ी की परदेस में घटिया करतूत, ओलिंपिक कोटा लेने गया मगर महिला बॉक्सर के पर्स से पैसे चोरी कर फरार
DRS पर अब नया बवाल, लेग स्पिन बॉल को गुगली बताकर दिया आउट, चीख पड़ी कप्तान, कोच ने भी उठाए सवाल, देखिए Video
Ranji Trophy: तमिलनाडु क्रिकेट में बवाल, मुंबई से हारने पर कोच ने कप्तान को ठहराया दोषी, दिनेश कार्तिक ने सरेआम लगाई लताड़