रवि शास्त्री ने खोले जसप्रीत बुमराह की टेस्ट खेलने की दीवानगी के राज, बोले- वह जानता था सफेद गेंद...

रवि शास्त्री ने खोले जसप्रीत बुमराह की टेस्ट खेलने की दीवानगी के राज, बोले- वह जानता था सफेद गेंद...
जसप्रीत बुमराह अभी भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं.

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह हाल ही में टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज बने हैं.

जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से सबसे तेज 150 टेस्ट लेने वाले पेसर हैं.

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है जसप्रीत बुमराह शुरुआत से ही वनडे-टी20 के बजाए टेस्ट क्रिकेट में छाप छोड़ने की तमन्ना रखते थे. उन्होंने अपनी कोचिंग के दिनों को याद करते हुए कहा था कि यह पेसर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करना चाहता था और उसे वह करियर का सबसे बड़ा दिन मानता था. बुमराह हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज बने. वे पहले गेंदबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंच चुके हैं. साथ ही पहले भारतीय तेज गेंदबाज जो टेस्ट में नंबर वन बने हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में जबरदस्त बॉलिंग की थी. इनमें उन्होंने 15 विकेट लिए हैं. विशाखापतनम टेस्ट में बुमराह ने नौ विकेट लेते हुए भारत को जीत दिलाई थी.

शास्त्री ने ‘इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन को दिए इंटरव्यू में बुमराह के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे कोलकाता में उनसे पहली बातचीत याद है जिसमें मैंने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी है? तब उसने कहा था कि यह उसके जीवन का सबसे बड़ा दिन होगा. उससे बिना पूछे ही उसे सफेद गेंद का स्पेशलिस्ट करार दे दिया गया. लेकिन मैं जानता था और देखना चाहता था कि उसमें टेस्ट खेलने को लेकर कितनी भूख है. मैंने उससे कहा, तैयार रहो. मैंने उसे कहा कि मैं उसे दक्षिण अफ्रीका में खिलाने जा रहा हूं.’

बुमराह ने 2018 में किया टेस्ट डेब्यू

 

बुमराह ने IPL से खींचा ध्यान

 

बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सुर्खियों में आए थे. वहां पर जबरदस्त खेल के बाद उन्हें भारत की वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया था. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज 2016 में हुआ था. हालांकि बुमराह ने आईपीएल से पहले घरेलू स्तर पर भी उल्लेखनीय खेल दिखाया था. इसी से वह मुंबई इंडियंस के स्काउट्स की नज़रों में आए थे. वे 34 टेस्ट में 155, 89 वनडे में 149 और 62 टी20 इंटरनेशनल में 74 विकेट ले चुके हैं.
 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुआ बिहार का यह तेज गेंदबाज, IPL में मचाया धमाल फिर अंग्रेजों को चटाई धूल
IND vs ENG: भारतीय टीम से बाहर हो गए ये तीन खिलाड़ी, एक चोटिल तो बाकी दो को बिना खिलाए किया रवाना
Virat Kohli लंबे समय के लिए भारतीय टीम से बाहर, जानिए अब कब खेल पाएंगे टेस्ट सीरीज