IND vs ENG: 'बॉल ट्रेकिंग दिखा न', रोहित शर्मा रांची टेस्ट में DRS नहीं दिखाने पर कैमरामैन पर झल्लाए, देखिए हंसाने वाला Video

IND vs ENG: 'बॉल ट्रेकिंग दिखा न', रोहित शर्मा रांची टेस्ट में DRS नहीं दिखाने पर कैमरामैन पर झल्लाए, देखिए हंसाने वाला Video
रोहित शर्मा मैदान पर एनिमेटेड रवैये के लिए जाने जाते हैं.

Highlights:

रांची टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीन खराब रिव्यू लिए.

भारत ने 60 ओवर के अंदर अपने तीनों बॉलिंग रिव्यू खराब कर दिए.

रोहित शर्मा की पहचान उन खिलाड़ियों में होती है जो मैदान पर रहते हुए भी अपनी भावनाएं व्यक्त करने से पीछे नहीं हटते हैं. खुशी, गम या झुंझलाहट चाहे जो हो उनके चेहरे की प्रतिक्रियाएं हमेशा ध्यान बटोरती हैं. ऐसी ही एक घटना रोहित शर्मा के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट में देखने को मिली. चौथे टेस्ट में डीआरएस को लेकर कैमरे पर बॉल ट्रेकिंग नहीं दिखाने पर वे कैमरामैन पर झल्ला गए और उन्होंने हाथों के इशारे से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. उनकी हरकत कैमरे के लैंस में कैद हो गईं और सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

 

रोहित शर्मा के साथ यह घटना इंग्लैंड पारी के 60वें ओवर में हुई. तब रवींद्र जडेजा की गेंद पर बेन फोक्स के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. मैदानी अंपायर ने इसे ठुकरा दिया. काफी बातचीत के बाद रोहित ने डीआरएस लेने का फैसला किया. इसमें काफी देर तक बॉल ट्रेकिंग सामने नहीं आई. इसके उलट कैमरामैन का फोकस रोहित पर रहा. भारतीय कप्तान कुछ पलों के लिए तो देखते रहे लेकिन फिर उनका सब्र खत्म हो गया. उन्होंने दोनों हाथ से इशारा किया और बॉल ट्रेकिंग दिखाने को कहा. ऐसा लग रहा था मानो कह रहे हो, 'मेरे को क्या दिखा रहे हो? बॉल ट्रेकिंग दिखाओ.'

 

 

 

फोक्स के खिलाफ डीआरएस भारतीय टीम के पक्ष में नहीं रहा. जडेजा की गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी. इसके साथ भारत के तीनों रिव्यू खत्म हो गए. इससे पहले जो रूट के खिलाफ भी जडेजा की गेंद पर रिव्यू भारत के विरुद्ध गया था. फोक्स बाद में चार चौकों व एक छक्के से 47 रन बनाने के बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हुए. रवींद्र जडेजा ने उनका कैच लपका. फोक्स ने जो रूट के साथ छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की. इससे पहले इंग्लैंड ने 112 पर रन पांच विकेट गंवा दिए थे.

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: जो रूट ने बैजबॉल को कहा टाटा, बाय- बाय, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन और पोटिंग की सूची में हुए शामिल
इशान किशन-श्रेयस अय्यर को BCCI से मिलेगी तगड़ी सजा, इस लापरवाही के चलते झेलनी होगी कार्रवाई!
Video: यशस्वी जायसवाल से लड़की ने की रोहित शर्मा को बुलाने की मांग! भारतीय क्रिकेटर बोला- मुझे डर लगता है उनसे, देखिए पूरा मामला