Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से ठीक पहले एक बेबाक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में रोहित (Rohit Sharma) ने हर सवाल के जवाब दिए जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड, आईसीसी ट्रॉफी को लेकर बात की. जियो सिनेमा के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से साथ खास बातचीत में रोहित ने कहा कि उनकी कप्तानी का मंत्र यही है कि वो किसी भी व्यक्तिगत रिकॉर्ड से पहले टीम की सफलता को आगे रखते हैं. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी को लेकर भी अहम बात की और कहा कि ये गर्व के साथ काफी थकाने वाला काम भी है. और अब तक ये जिम्मेदारी कई महान खिलाड़ी उठा चुके हैं.
कप्तानी थकाने वाला काम है: रोहित शर्मा
दिनेश कार्तिक के साथ खास बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा कि मेरे लिए ये काफी थकाने वाला काम है. लेकिन जब आपने ये चुना है और जिम्मेदारी ली है तो आपको ये निभाना होगा. मुझे जब कप्तानी का मौका मिला था तब मैं काफी ज्यादा उत्साहित था. पिछले 7-8 सालों में मैंने उपकप्तानी की है. विराट की गैरमौजूदगी में मैंने कप्तानी की है. लेकिन जब आप देश के कप्तान बनते हैं तो ये गर्व करने वाला पल होता है. मैंने कई महान खिलाड़ियों को ये कप्तानी करते हुए देखा है. ऐसे में मैं खुद को सम्मानित महसूस करता हूं.
मुझे आईसीसी ट्रॉफी चाहिए
रोहित शर्मा ने कहा कि वो आंकड़ों और रिकॉर्ड से हटकर खिलाड़ियों को उनके खेल पर फोकस रहने के लिए कहना चाहते हैं. रोहित ने कहा कि उन्हें आंकड़ों से कोई फर्क नहीं पड़ता उन्हें बस ट्रॉफी से मतलब है और वो ट्रॉफी जीतना चाहते हैं. हिटमैन ने कहा कि साल 2019 वर्ल्ड कप में मैंने 5 शतक ठोके. लेकिन क्या हुआ. हार तो हम गए न.
रोहित ने बताया कि मैं टीम में बदलाव लाना चाहता था जिससे खिलाड़ी आजादी से खेलें. मैं इस टीम से यही करवाना चाहता हूं कि खिलाड़ी खुद के रिकॉर्ड और आंकड़ों पर गौर न करें बल्कि वो खेल पर फोकस करें. नंबर ओवररेटेड होते हैं. हम काफी ज्यादा आंकड़ों की बात करते हैं लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता.
बता दें कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच जीते लेकिन अंत में टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. रोहित इकलौते ऐसे भारतीय कप्तान भी बने जिन्होंने साउथ अफ्रीका की जमीन पर सेंचुरियन टेस्ट पर कब्जा किया. अब रोहित का पूरा फोकस इंग्लैंड की टीम पर है. इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है.
ये भी पढ़ें :-
U-19 World Cup: अजान ओवैस के दम पर पाकिस्तान की शानदार जीत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने भी मारी बाजी