यशस्वी जायसवाल भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में हरेक मैच के साथ नए कीर्तिमान बना रहे हैं. विशाखापतनम और राजकोट टेस्ट में दोहरे शतक के बाद उन्होंने रांची टेस्ट में अर्धशतक लगाया. यशस्वी ने 73 रन की पारी खेली और इसके जरिए कई नए रिकॉर्ड बनाए तो कई करिश्मों की बराबरी की. यशस्वी ने लगातार चौथे टेस्ट में 50 प्लस स्कोर बनाया और 117 गेंद की पारी में आठ चौके व एक छक्का लगाया. इस दौरान वे वर्तमान टेस्ट सीरीज में 600 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे तो भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक सिक्स का रिकॉर्ड भी बना दिया. जानिए यशस्वी जायसवाल ने रांची टेस्ट के दौरान कौनसे रिकॉर्ड बनाए.
यशस्वी जायसवाल ने रांची टेस्ट बनाए ये रिकॉर्ड
# यशस्वी जायसवाल ने 73 रन के जरिए सीरीज में 600 रन का आंकड़ा पार किया. वे अब 103 की औसत के साथ 618 रन बना चुके हैं जो सर्वाधिक है.
# यशस्वी एक टेस्ट सीरीज में 600 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बने. उनसे पहले सुनील गावस्कर, विराट कोहली, दिलीप सरदेसाई और राहुल द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं. गावस्कर, कोहली और द्रविड़ ने दो-दो बार ऐसा किया है. एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन का भारतीय रिकॉर्ड गावस्कर के नाम है जिन्होंने 1970-71 में वेस्ट इंडीज दौरे पर 774 रन बनाए थे. वहीं वर्ल्ड रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने 1930 में 974 रन बनाए थे.
# यशस्वी एशिया में एक टेस्ट सीरीज में 600 प्लस रन बनाने वाले चौथे ओपनर हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर (1978-79), मुदस्सर नज़र (1982-83), बर्ट सटक्लिफ (1995-56) ऐसा कर चुके हैं.
# यशस्वी भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर (4) बनाने वाले तीसरे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. लिस्ट में रुसी सूर्ती (1967-68) और सौरव गांगुली (2007) के नाम पहले से हैं.
# यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर वाले भारतीय ओपनर्स की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए. सबसे आगे गावस्कर पांच फिफ्टी के साथ हैं. यशस्वी, एमएस जयसिम्हा और गावस्कर के नाम चार-चार फिफ्टी प्लस स्कोर है.
# यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 600 प्लस रन बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं. उनसे पहले राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं.
# यशस्वी भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने गांगुली के 534 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा जो 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बना था.
# यशस्वी ने रांची टेस्ट की पहली पारी में एक सिक्स लगाया. इससे वे भारत की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (22) का रिकॉर्ड तोड़ा. वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेंडन मैक्कलम के नाम है जिन्होंने 2014 में 33 सिक्स उड़ाए थे.
# यशस्वी 23 साल की उम्र से पहले एक टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं. गावस्कर उनसे पहले ऐसा कर चुके हैं. इन दोनों के अलावा दुनिया में पांच बल्लेबाज और ऐसा कर चुके हैं.
# यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 सिक्स मारे हैं.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने भारत दौरे पर गर्लफ्रेंड के साथ घूमने की चाहत में की गड़बड़, सिक्योरिटी गार्ड को किया नाराज
IND vs ENG: जो रूट के 'पिंकी फिंगर सेलिब्रेशन' का रहस्य, रांची टेस्ट में शतक जड़ने के बाद स्टोक्स की तरफ किया था इशारा
सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने दोहरा शतक ठोक मचाया तहलका, 18 की उम्र में किया डबल धमाल, रहाणे की टीम के लिए बने सुपरहीरो