IND vs ENG: यशस्वी-सरफराज खेल छोड़ ड्रेसिंग रूम जाने लगे तो रोहित शर्मा ने हड़काया, वापस बैटिंग को भेजा, देखिए Video

IND vs ENG: यशस्वी-सरफराज खेल छोड़ ड्रेसिंग रूम जाने लगे तो रोहित शर्मा ने हड़काया, वापस बैटिंग को भेजा, देखिए Video
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट में कमाल की बैटिंग की.

Highlights:

यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए.

सरफराज खान दूसरी पारी में 68 रन बनाए.

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट के चौथे दिन एक दिलचस्प घटना देखने को मिली. भारतीय टीम के पारी घोषित करने को लेकर यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को गफलत हो गई. वे दोनों पारी घोषित होने का समझकर ड्रेसिंग रूम जाने लगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें आते हुए देखा तो वे गुस्सा हो गए. उन्होंने फौरन दोनों को फिर से जाकर बैटिंग करने का इशारा किया. ऐसे में दोबारा भारत की बैटिंग शुरू हुई. हालांकि एक ओवर बाद रोहित ने पारी घोषित कर दी. भारत ने चार विकेट पर 430 रन बनाने के बाद पारी घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 557 रन का विशालकाय लक्ष्य दिया.

 

भारतीय टीम की दूसरी पारी के 97वें ओवर में यह घटना हुई. तब जायसवाल ने दोहरा शतक पूरा कर लिया था और भारत का स्कोर चार विकेट पर 412 रन था. जायसवाल 213 तो सरफराज 51 के स्कोर पर थे. ओवर पूरा होते ही ड्रिंक्स मैदान में आईं. तब भारतीय कप्तान रोहित प्रैक्टिस जर्सी की जगह मैच जर्सी में नज़र आए. इससे लगा कि भारतीय पारी की घोषणा होने वाली है. यशस्वी और सरफराज को भी यही लगा. उन्होंने कप्तान को टीम इंडिया की जर्सी में देखा तो माना कि पारी घोषित हो गई. दोनों ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे. रोहित ने यह देखा तो उन्होंने दोनों को वापस बैटिंग के लिए भेजा.

 

 

 

रोहित के ड्रामैटिक इशारे

 

रोहित का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह हाथों के इशारे से यशस्वी और जायसवाल से पूछते हैं कि क्या हुआ और वे वापस क्यों आ रहे. जाओ और बैटिंग करो. चल क्या रहा है. उस समय रोहित ने एक हाथ में जूते थामे हुए थे. इस घटना के बाद यशस्वी और सरफराज ने एक ओवर बैटिंग और की. यह ओवर रेहान अहमद ने फेंका जिसमें सरफराज ने छक्का, चौका और छक्का लगाया. ओवर पूरा होते ही रोहित ने पारी घोषित करने का इशारा कर दिया. इसके बाद आधिकारिक रूप से भारतीय पारी समाप्त हुई.

 

यशस्वी ने 236 गेंद का सामना करते हुए 214 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 14 चौके व 12 छक्के उड़ाए. सरफराज ने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाया और 72 गेंद में 68 रन बनाए. उनके बल्ले से छह चौके और तीन छक्के आए.

 

ये भी पढ़ें

BPL में गंभीर हादसा, मुस्तफिजुर रहमान को साथी खिलाड़ी के शॉट से सिर में लगी गेंद, बह निकला खून, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

बड़ी खबर: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 21936 रन और 1417 विकेट लेने वाले दिग्‍गज खिलाड़ी का हुआ निधन
IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने राजकोट टेस्ट में पूरा किया खास दोहरा शतक, अबतक सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने हासिल किया यह मुकाम
IND vs ENG: शुभमन गिल ने 91 पर रन आउट होने के बाद उतारा अपना गुस्‍सा, गलती के बाद सिर झुकाकर बैठ गए कुलदीप यादव, Video