हर्षित राणा का कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर मचे विवाद के बीच बड़ा बयान, अपने टी20 डेब्‍यू को अजीब बताया, कहा-मैच के बीच ..., Video

हर्षित राणा का कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर मचे विवाद के बीच बड़ा बयान, अपने टी20 डेब्‍यू को अजीब बताया, कहा-मैच के बीच ..., Video
चौथे टी20 में बॉलिंग करते हर्षित राणा

Story Highlights:

हर्षित राणा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 डेब्‍यू किया.

डेब्‍यू मैच में हर्षित राणा ने 33 रन पर तीन विकेट लिए.

राणा का डेब्‍यू काफी चर्चा में रहा.

हर्षित राणा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पुणे में खेले सीरीज के चौथे मैच में टी20 क्रिकेट में डेब्‍यू किया और शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया को 15 रन से जीत दिला दी. राणा ने अपने टी20 डेब्‍यू को बेहद अजीब बताया, मगर वह अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं. दरअसल इस मुकाबले में राणा की एंट्री शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में हुई. दुबे के  कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उनके मैदान पर आने को लेकर काफी बवाल भी मचा. इंग्‍लैंड के कप्‍तान जॉस बटलर ने तो यहां तक कह दिया कि यह एक जैसा रिप्‍लेसमेंट नहीं हैं. दुबे ऑलराउंडर हैं तो राणा तेज गेंदबाज हैं.

कई और भी प्‍लेयर्स ने इस रिप्‍लेसमेंट पर सवाल खड़े किए. इस विवाद के बीच राणा ने अपने डेब्‍यू को लेकर दिल की बात कही. बीसीसीआई ने राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें राणा ने अपने सपने को लेकर बात की. राणा ने कहा- 

ये मेरे मन में था कि मैं एक दिन भारत को मैच जितवाऊंगा. मेरे को मैच पलटना है. अच्‍छा लग रहा है कि मैं मैच के बीच एकदम से आया और टीम की जीत में अपना योगदान दिया.

अपने डेब्‍यू को लेकर राणा ने कहा- 

हां, ये थोड़ा अजीब डेब्‍यू था.एकदम से डेब्‍यू के बारे में पता चला, मगर इसे लेकर कोई दिक्‍कत नहीं है. बहुत मेहनत की है कि जब कभी भी मौका मिलेगा तो अपने देश के लिए परफॉर्म करुंगा. मौका मिलने की बात है, मुझे जब भी मौका मिलेगा, मैं परफॉर्म करुंगा. मैं इंतजार नहीं कर रहा.

राणा ने आगे कहा-

इससे ज्‍यादा अच्‍छा पल कोई और नहीं हो सकता कि मैं अपने देश की जर्सी पहनकर मैच खेल रहा हूं.डेब्‍यू में विकेट हमेशा यादगार चीज होती है. 


टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 182 रन का टार्गेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लिश टीम 166 रन पर ऑलआउट हो गई. एक समय मुकाबला इंग्‍लैंड के पक्ष में नजर आ रहा था, मगर राणा ने अपनी गेंदबाजी से मैच ही पलट दिया. उन्‍होंने चार ओवर में 33 रन पर तीन विकेट लिए.

विराट कोहली को कमबैक मैच में दिल्‍ली ने दिया तोहफा, रेलवे को पारी और 19 रन से हरा रणजी ट्रॉफी से ली विदाई

Virat Kohli security: विराट कोहली की सुरक्षा में फिर सेंध, मैच के दौरान तीन लोगों की मैदान में घुसपैठ, करीब 20 सुरक्षा अधिकारी-गार्ड्स ने भारतीय धुरंधर को बचाया, Video

हर्षित राणा के सपोर्ट में उतरा इंग्लैंड का दिग्‍गज खिलाड़ी, कन्कशन सब्स्टीट्यूट पर विवाद खड़ा करने वाले अपने ही खिलाड़ियों की बंद कराई बोलती