IND vs ENG: शुभमन गिल के 87 रन तो अय्यर- अक्षर की फिफ्टी की बदौलत भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को चटाई 4 विकेट से धूल, रोहित ने बढ़ाई टेंशन

IND vs ENG: शुभमन गिल के 87 रन तो अय्यर- अक्षर की फिफ्टी की बदौलत भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को चटाई 4 विकेट से धूल, रोहित ने बढ़ाई टेंशन
फिफ्टी ठोकने के बाद अक्षर पटेल के साथ जश्न मनाते शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में हरा दिया

जीत के हीरो शुभमन गिल रहे

रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए नागपुर के मैदान पर पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है. भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 47.4 ओवरों में 248 रन ठोके. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 38.4 ओवरों में ही 6 विकेट गंवा जीत दर्ज कर ली. जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने कुल रन ठोके. इसके अलाव श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी अर्धशतक पूरा किया. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने 52 और जैकेब बेथेल ने 51 रन की पारी खेली थी. 

रोहित- जायसवाल फ्लॉप, छा गए गिल

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत लेकिन दोनों ही बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप रहने के बाद रोहित शर्मा पहले वनडे में भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित ने 7 गेंदों का सामना किया. वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल 22 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. जायसवाल ने 3 चौके लगाए. जायसवाल का विकेट जोफ्रा आर्चर. वहीं रोहित का साकिब महमूद ने लिया.

शुभमन गिल और अय्यर ने जमाया रंग

इसके बाद क्रीज पर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर आए. दोनों के बीच अगले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी हुई. इस बीच शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि 113 के कुल स्कोर पर श्रेयस अय्यर 36 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हो गए. अय्यर ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए.

दूसरे छोर से शुभमन गिल रन बनाते गए और उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर अहम साझेदारी की. लेकिन जब टीम को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी तभी आदिल रशीद ने 52 पर खेल रहे अक्षर पटेल को आउट कर दिया. अक्षर ने 46 गेंद पर 52 रन ठोके. उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. टीम का चौथा विकेट 221 रन पर गिरा और अब क्रीज पर अय्यर का साथ देने केएल राहुल आए. हालांकि केएल राहुल को भी रशीद ने अपनी गेंद पर फंसा लिया और 2 रन पर पवेलियन भेज दिया.अब क्रीज पर हार्दिक पंड्या आए. टीम को अब जीत के लिए 24 रन चाहिए थे.लेकिन तभी गिल 87 रन पर महमूद की गेंद पर कैच दे बैठे. भारत ने अपना 5वां विकेट गंवाया. अब क्रीज पर आने की बारी रवींद्र जडेजा की थी. अंत में पंड्या-जडेजा ने मिलकर टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी.

सिर्फ चला बटलर और बेथेल का बल्ला

इंग्लैंड की पारी की बात करें तो फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े. हालांकि सॉल्ट 43 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद बेन डकेट भी हर्षित राणा की गेंद पर 32 रन बना आउट हो गए. 

श्रेयस अय्यर की 6 महीने बाद टीम इंडिया में हुई वापसी, आते ही उड़ाया विस्फोटक पचासा, अंग्रेजों की शॉर्ट बॉल रणनीति की भी बखिया उधेड़ी

टेस्ट छोड़िए, वनडे में भी रोहित शर्मा के बल्ले से नहीं निकल रहे रन, 2 पर लौटे पवेलियन, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की टेंशन हुई दोगुनी

बाबर आजम का फोन हुआ चोरी तो जानें फैंस ने सोशल मीडिया पर किसपर लगाया इल्जाम, जमकर ट्रोल हुआ पूर्व कप्तान