बड़ी खबर : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज़,फिट होकर मैदान में लौटा ये धाकड़ गेंदबाज, खुद से दी बड़ी अपडेट

बड़ी खबर : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज़,फिट होकर मैदान में लौटा ये धाकड़ गेंदबाज, खुद से दी बड़ी अपडेट
कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

कुलदीप यादव पर बड़ी अपडेट

टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज़

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार जांबाज

पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई. टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जहां चोटिल होने के चलते क्रिकेट से दूर हैं. इस बीच टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव इंजरी से पूरी तरह उबर गए हैं और उन्होंने खुद इसकी अपडेट दी है. 

कुलदीप यादव ने दी बड़ी अपडेट 


दरअसल, टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर कुलदीप यादव को ग्रोइन की समस्या हुई थी और उन्होंने सर्जरी भी करवाई थी. इसके बाद से वह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब से गुजर रहे थे. ऐसे में कुलदीप ने खुद अपनी इंजरी पर बड़ी अपडेट देते हुए एक्स हैंडल पर लिखा कि रिकवरी के लिए भी एक टीम की जरूरत होती है. मैं एनसीए और उनकी टीम का आभारी हूं. 


106 वनडे खेल चुके हैं कुलदीप यादव 


कुलदीप यादव की इस पोस्ट से साफ़ हो चुका है कि अब वह मैदान में उतरने को बातब हैं और पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. कुलदीप ने पिछले साल बेंगलुरु के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर माह में खेला था और इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे थे. अब कुलदीप यादव अगले माह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे. जबकि इसके बाद टीम इंडिया के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले दुबई में खेलते नजर आएंगे. कुलदीप यादव अभी तक वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 106 वनडे मैचों में 172 विकेट ले चुके हैं. 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज का शेड्यूल :- 

6 फरवरी, पहला वनडे, नागपुर  
9 फरवरी, दूसरा वनडे, कटक 
12 फरवरी, तीसरा वनडे, अहमदाबाद 

ये भी पढ़ें :- 

संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले उठाया बड़ा कदम, जानिए क्यों प्लास्टिक बॉल से किया स्पेशल अभ्यास?

Ranji Trophy: टीम इंडिया के ये 5 सितारे रणजी ट्रॉफी से बाहर, कोहली समेत ये पांच खिलाड़ी खेलते आएंगे नज़र