रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को पहले वनडे में हराने के बाद कहा- मुझे जो बात सबसे ज्यादा पसंद आई वो...

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को पहले वनडे में हराने के बाद कहा- मुझे जो बात सबसे ज्यादा पसंद आई वो...
इंग्लैंड के खिलाफ टॉस के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

टीम इंडिया का धमाकेदार आगाज

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में धोया

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जताई ख़ुशी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया ने अपने घर में वनडे क्रिकेट में धमाकेदार आगाज किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले वनडे मैच में 68 गेंद पहले चार विकेट से बुरी तरह हराया. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए और उन्होंने बड़ा बयान दे डाला. 

रोहित शर्मा ने क्या कहा ?


बिना विराट कोहली के मैदान में खेलने उतरी टीम इंडिया ने 249 रनों के लक्ष्य को आसानी से 38.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 

मुझे जो बात इस मैच के दौरान सबसे ज्यादा पसंद आई, वो ये थी कि खिलाड़ियों ने फील्ड में काफी अधिक एनर्जी दिखाई. इस बात की मुझे सबसे ज्यादा ख़ुशी है. 

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 

इंग्लैंड के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दी और हमपर दबाव बनाया. लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वो शानदार था. ये एक लंबा फॉर्मेट है जिसमें आपको वापसी करने का समय मिलता है. जब चीजें आपसे दूर होने लगती हैं तो ऐसा नहीं है कि सबकुछ ही दूर हो जाएगा. 

रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की तारीफ़ करते हुए कहा, 

हमें गेंदबाजों को क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि उन सभी ने कमाल किया. हमें अहम समय पर विकेट मिले. मैदान पर एनर्जी शानदार थी. हमें मिडिल ऑर्डर में एक लेफ्ट हैंडड बैटर (अक्षर पटेल) चाहिए था. हमें पता था कि हमारे पास स्पिनर्स थे, इसलिए हमने अक्षर को उस समय नंबर 5 पर बैटिंग के लिए भेजा. उसने पिछले कुछ सालों में बैटिंग में सुधार किया है. गिल और अक्षर दोनों ने कमाल किया. 

 

ये भी पढ़ें: 

नागपुर वनडे में हार के बाद जॉस बटलर बौखला गए, टीम इंडिया के जीतते ही कहा- हम नहीं जीते तो...

जोस बटलर का पहले वनडे में करारी हार के बाद छलका दर्द, कहा- ये वो क्रिकेट नहीं है जो...

टीम इंडिया को मैच जिताने वाले श्रेयस अय्यर का धमाकेदार खुलासा, रोहित-गंभीर नहीं चाहते थे खिलाना, इस वजह से मिली जगह