भारत ने इंग्लैंड को भले ही 4 विकेट से हरा दिया लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैच के बाद खुश नहीं दिखे. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 47. 4 ओवरों में पूरी टीम 248 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारत ने 38.4 ओवरों में ही 6 विकेट गंवा 251 रन ठोक जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया ने दो खिलाड़ियों का डेब्यू कराया था जिसमें हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल थे. ऐसे में जायसवाल फ्लॉप रहे वहीं हर्षित ने 3 विकेट लिए. हालांकि मैच में फेल रहने वाले कप्तान रोहित खुश नहीं दिखे.
विकेट खोने से खुश नहीं हुए रोहित शर्मा
मैच के बाद रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाली बात कही. रोहित ने कहा कि, कुछ ऐसा नहीं है. एक टीम के रूप में बस हम सही चीजें करना चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि हर कोई सही बॉक्स टिक करे. चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग सभी सही करें.हालांकि इस मैच में मुझे लगा कि हमने जो अंत में विकेट गंवाई, वो नहीं होना चाहिए था.
रोहित शर्मा ने अंत में कहा कि, मैं इस जीत के बाद खुश हूं क्योंकि हम काफी लंबे समय बाद ये फॉर्मेट खेल रहे हैं. हम जल्द से जल्द एक ग्रुप के तौर पर जुड़ना चाहते थे. हमें पता था कि हमें क्या करना है. उनके ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दी और हमपर दबाव बनाया. लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वो शानदार था. ये एक लंबा फॉर्मेट है जिसमें आपको वापसी करने का समय मिलता है. जब चीजें आपसे दूर होने लगती हैं तो ऐसा नहीं है कि सबकुछ ही दूर हो जाएगा.
रोहित ने आगे कहा कि, हमें गेंदबाजों को क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि सभी ने कमाल किया. हमें आगे बढ़ना जरूरी था. हमें अहम समय पर विकेट मिला. मैदान पर एनर्जी शानदार थी. वहीं रोहित ने अक्षर को लेकर कहा कि, हमें मिडिल में एक लेफ्टी बैटर चाहिए था. हमें पता था कि हमारे पास स्पिनर्स थे, इसलिए हमने अक्षर को उस समय नंबर 5 पर बैटिंग के लिए भेजा. उसने पिछले कुछ सालों में बैटिंग में सुधार किया है. हमें गिल और अक्षर की साझेदारी चाहिए थी और दोनों ने कमाल किया.
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी, टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत से शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए. रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा को 3-3 विकेट मिले. इंग्लैंड से जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए. आदिल रशीद और साकिब महमूद को 2-2 विकेट मिले.
ये भी पढ़ें:
नागपुर वनडे में हार के बाद जॉस बटलर बौखला गए, टीम इंडिया के जीतते ही कहा- हम नहीं जीते तो...