टीम इंडिया में स्‍टार ऑलराउंडर की छह महीने बाद वापसी! इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले आई बड़ी खबर

टीम इंडिया में स्‍टार ऑलराउंडर की छह महीने बाद वापसी! इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले आई बड़ी खबर
शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या

Highlights:

शिवम दुबे की टी20 टीम में वापसी

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ी खबर आई है. टी20 सीरीज के लिए पिछले साल विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.दुबे राजकोट में भारतीय टीम से जुड़ेंगे.इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दुबे को टीम में इसलिए शामिल किया गया है,क्योंकि नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए हैं, जिससे वे अभी तक उबर नहीं पाए हैं. 

दुबे जम्‍मू एंड कश्‍मीर के खिलाफ मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेले. शनिवार को मुंबई ने पांच विकेट से ये मुकाबला गंवा दिया. दुबे इस मैच की दोनों पारियों में डक आउट हुए.  दुबे को शुरुआत में इस सीरीज के लिए  भारतीय टी20 टीम के लिए नहीं चुना गया था,क्योंकि चयनकर्ताओं ने रेड्डी और हार्दिक पंड्या को टीम में दो ऑलराउंडर के रूप में चुना था. वो अपनी पीठ की चोट से उबर चुके हैं. चोट की वजह से वह रणजी ट्रॉफी के शुरुआती चरण से बाहर हो गए थे. फिट होने के बाद दुबे मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेले, जहां टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 


दुबे की लंबे इंतजार के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है. उन्‍होंने भारत के लिए पिछला टी20 मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. घरेलू क्रिकेट में टी20 मैचों में दुबे के प्रदर्शन की बात करें तो सर्विसेज के खिलाफ उन्होंने नॉटआउट 71 रन ठोके थे. वो प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे थे. इसके बाद आंध्र प्रदेश के खिलाफ 34 रन, विदर्भ के खिलाफ 37*, बड़ौदा के खिलाफ 0* और मध्‍य प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में 9 रन बनाए थे. इस दौरान उन्‍होंने चार विकेट भी लिए थे. 

इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड- 

भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर! स्टार ऑलराउंडर इंग्लैंड से T20I सीरीज के बीच घायल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगा तगड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, इन टूर्नामेंट से बाहर

टीम इंडिया में स्‍टार ऑलराउंडर की छह महीने बाद वापसी! इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले आई बड़ी खबर