रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 से पहले तगड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड से आने वाली स्टार खिलाड़ी सॉफी डिवाइन ने क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए ब्रेक ले लिया. ऐसे में वह डब्ल्यूपीएल का आगामी सीजन नहीं खेल पाएंगी. साथ ही वह न्यूजीलैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश से भी बाहर हो गई. सॉफी डिवाइन न्यूजीलैंड की टी20 कप्तान थी. उनके नेतृत्व में इस टीम ने साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वहीं आरसीबी ने पिछले सीजन में खिताब जीता था. स्मृति मांधना इस टीम की कप्तान हैं.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने डिवाइन के ब्रेक की जानकारी दी. हालांकि कोई कारण नहीं बताया गया कि उन्होंने यह कदम किस वजह से उठाया. न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में कहा गया है कि डिवाइन ने प्रोफेशनल सलाह मिलने के बाद ऐसा किया है. आने वाले समय में उनके भविष्य के बारे में बताया जाएगा. डिवाइन अभी सुपर स्मैश में वेलिंगटन के लिए खेल रही थी. यहां पर पांच मैच में 38 रन बनाए थे और आठ विकेट लिए. वह आखिरी बार 24 जनवरी को केंटरबरी के खिलाफ खेली थी जहां पर 13 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
सॉफी डिवाइन का शानदार करियर
35 साल की डिवाइन अभी तक 152 वनडे और 143 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. उनकी गिनती दुनिया के अव्वल दर्जे के ऑलराउंडर्स में होती है. उन्होंने वनडे में 3990 रन बनाए और 107 विकेट लिए हैं तो टी20 इंटरनेशनल में 3391 रन बनाने के अलावा 117 विकेट भी निकाले हैं. इंटरनेशनल स्तर पर उनके नाम कुल नौ शतक और 37 फिफ्टी हैं.
डिवाइन का कैसा है WPL रिकॉर्ड
डिवाइन ने पिछले सीजन में आरसीबी के विजेता बनने के सफर में अहम योगदान दिया था. उन्होंने 10 मैच में 136 रन बनाए थे और छह विकेट लिए थे. इससे पहले 2023 में जब पहली बार डब्ल्यूपीएल खेला गया था तब डिवाइन ने आठ मैच खेले थे और 266 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट लिए थे. डिवाइन को 50 लाख रुपये में आरसीबी ने लिया था. डब्ल्यूपीएल इतिहास का सबसे बड़ा निजी स्कोर (99)भी उनके ही नाम है.
ये भी पढ़ें