PAK vs ENG : बाबर आजम की जगह शतक जड़ने वाले कामरान गुलाम की स्टीव स्मिथ से होने लगी तुलना, इंग्लैंड के नासिर हुसैन ने ये क्या कह दिया ?

PAK vs ENG : बाबर आजम की जगह शतक जड़ने वाले कामरान गुलाम की स्टीव स्मिथ से होने लगी तुलना, इंग्लैंड के नासिर हुसैन ने ये क्या कह दिया ?
स्टीव स्मिथ और कामरान गुलाम

Highlights:

PAK vs ENG : कामरान गुलाम ने शतक से बनाया नाम

PAK vs ENG : कामरान के मुरीद हुए नासिर हुसैन

PAK vs ENG : मुल्तान के मैदान में पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के सामने दूसरे टेस्ट मैच से पहले बड़ा कदम उठाते हुए बाबर आजम को बाहर का रास्ता दिखाया. बाबर की जगह पाकिस्तान टीम से नंबर चार पर डेब्यू टेस्ट मैच खेलते हुए शानदार शतक से आगाज किया. इसके बाद से चारों तरफ कामरान गुलाम के नाम की चर्चा हो रही है. जिनकी बैटिंग के कायल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भी हो गए और उनकी तुलना स्टीव स्मिथ से कर दी. 

कामरान में स्मिथ की झलक नजर आई


पाकिस्तान के सामने मुल्तान के मैदान में कामरान गुलाम ने 224 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के से 118 रन की पारी खेली. इसके साथ ही इंग्लैंड के सामने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले कामरान पहले पाकिस्तानी बैटर भी बने. कामरान की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ़ करते हुए स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में नासिर हुसैन ने कहा, 

पाकिस्तानी खिलाड़ी ज्यादातर स्वीपशॉट का इस्तेमाल करते हैं. उनके पास भी ये शॉट है. उसने पैरों का इस्तेमाल किया और जब भी वह गेंद को डिफेंड करता है या फिर हिट करता है. उसमें मुझे स्टीव स्मिथ की झलक नजर आती है. 


नासिर हुसैन ने आगे कहा, 

उसे अपने मौके का इंतजार करना पड़ा, उसने पिछले तीन साल में काफी रन बनाए हैं. उसके पास अटैक और डिफेंस का बेहतरीन बैलेंस है. उन्होंने कुछ विकेट जल्दी खो दिए थे. डेब्यू पर मिलने वाले ऐसे मौकों में आप रन बनाना चाहते हैं और उसे जरूर मदद मिली होगी. 

साल 2013 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं गुलाम 


कामरान गुलाम की बात करें तो पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने साल 2013 में कदम रखा था. इसके बाद से लेकर अभी तक कामरान पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में 59 टेस्ट मैचों में 4377 रन बना चुके हैं. जिसमें 16 शतक भी शामिल है. वह पाकिस्तान की अंडर-14 और अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन पिछले काफी समय से उन्हें मौका नहीं मिल रहा था. अब देखना होगा कि कामरान गुलाम अपने करियर को कैसे आगे लाकर जाते हैं. पाकिस्तान ने गुलाम के शतक से पहले दिन के अंत तक 5 विकेट पर 259 रन बना लिए थे.