बड़ी मुसीबत में फंस सकता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, शर्मसार होने से बचने के लिए बोर्ड के पास हैं सिर्फ एक महीने

बड़ी मुसीबत में फंस सकता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, शर्मसार होने से बचने के लिए बोर्ड के पास हैं सिर्फ एक महीने
अभ्यास से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Highlights:

पीसीबी को 30 दिन के भीतर स्टेडियमों को तैयार करना हैपाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी वाली है. अब तक शेड्यूल का कोई ऐलान नहीं हो पाया है. सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी. वहीं इस सीरीज के तीनों मैच कराची, रावलपिंडी और मुल्तान में खेले जाएंगे. हाालंकि इन तीनों मैदान पर आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मरम्मत का काम चल रहा है. पहले ये कहा जा रहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की सीरीज को देश से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने इन सभी बातों को गलत बताया है. उन्होंने साफ कहा है कि सीरीज को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है.

 

रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी अभी भी ये फैसला नहीं कर पाया है कि पहले मैच का आयोजन किस मैदान पर किया जाएगा. सीरीज में अभी भी तीन हफ्ते का समय है. ऐसे में बोर्ड के लिए ये चिंता का विषय है. स्टेडियम की दिक्कतों के चलते पीसीबी और ईसीबी चिंता में है. सूत्रों के अनुसार पीसीबी को अभी भी इसका ऐलान करना बाकी है.

 

पीटीआई को पीसीबी के सूत्र ने बताया कि पहले टेस्ट में एक महीने से भी कम का समय बाकी है. इंटरनेशनल डिपार्टमेंट को अभी भी पहले मैच के जगह को लेकर फैसला करना बाकी है.

 

पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज का आयोजन करवाना चाहते हैं नकवी


सूत्र ने ये भी बताया कि पीसीबी चीफ इस चीज को लेकर बिल्कुल सीरियस हैं क्योंकि उन्हें ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही आयोजित करना है और बोर्ड को शर्मसार होने से बचना है. मोहसिन नकवी देरी से बिल्कुल खुश नहीं हैं. चेयरमैन ने साफ कर दिया है कि सीरीज को दूसरी जगह शिफ्ट करने से बोर्ड पर सवाल उठ सकते हैं. इसके अलावा अगर इन तीनों जगह पर मुकाबले नहीं खेले जाते हैं तो इससे बोर्ड को रेवेन्यू का भी नुकसान हो सकता है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान की टीम को 3-0 से जीत हासिल करनी होगी. अगर ऐसा हुआ तभी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंच सकती है.

 

ये भी पढ़ें :- 

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा के साथी ने जड़ा दमदार शतक, श्रेयस अय्यर की टीम पर मंडराया हार का संकट

IND vs BAN : बांग्लादेश के सामने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! इस बल्लेबाज से नहीं बन रहे रन, पिछली 3 पारियों से जारी फ्लॉप शो

अविनाश साबले का बर्थडे पर टूटा सपना, सीजन के चौथे बेस्‍ट प्रदर्शन के बावजूद मेडन डायमंड लीग फाइनल में खिताब से चूके