रमीज राजा पर बैन का खतरा! पाकिस्तान कप्तान शान मसूद का मजाक बनाने की मिलेगी सजा, PCB जल्द उठाएगा कड़ा कदम

रमीज राजा पर बैन का खतरा! पाकिस्तान कप्तान शान मसूद का मजाक बनाने की मिलेगी सजा, PCB जल्द उठाएगा कड़ा कदम
रमीज राजा और पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद

Highlights:

PAK vs ENG : पाकिस्तान ने जीती टेस्ट सीरीज

PAK vs ENG : रमीज राजा पर लगा बैन

PAK vs ENG : शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की टेस्ट टीम ने लगातार छह हार के बाद घर पर तीन साल बादकिसी टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान ने अपने घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया. लेकिन इसके बावजूद ख़ुशी के मौके पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने वर्तमान कप्तान शान मसूद का लाइव इंटरव्यू के दौरान मजाक बना दिया. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनसे काफी नाराज है और अब रमीज राजा पर बैन भी लग सकता है. 


रमीज राजा ने क्या किया ?

दरअसल, पाकिस्तान के घर पर बेहतरीन अंदाज से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद शान मसूद इंटरव्यू देने आए. इस दौरान रमीज राजा ने शान मसूद से सवाल किया कि वैसे आपने लगातार छह टेस्ट हार को कैसे हासिल किया. इस सवाल को करने के बाद रमीज राजा हंसने लगते हैं जबकि शान मसूद ने जवाब देते हुए कहा, 

रमीज भाई बस हमें इस जीत की जरूरत थी और पूरे नेशन को जीत चाहिए थी. मैं बहुत खुश हूं कि ये कर सका. 


रमीज राजा पर लगेगा बैन!

लेकन टेस्ट सीरीज जीत के मौके पर रमीज राजा का ये बेतुका सवाल सोशल मीडिया पर फैंस को रास नहीं आया और उन्होंने पूर्व कप्तान को जमकर लताड़ लगाई. जिससे मामला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संज्ञान में भी गया और अब रिपोर्ट सामने आई है कि उन पर बैन भी लग सकता है.पाकिस्तान क्रिकेट में छपी रिपोर्ट के अनुसार रमीज राजा की हरकत से पीसीबी खुश नहीं है और उन्हें पाकिस्तान के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले मैचों से कमेंट्री पैनल से बैन किया जा सकता है. पाकिस्तान की टीम अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली. इसका आगाज चार नवंबर से होगा. 

ये भी पढ़ें