बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को टीम से बाहर करने पर पाकिस्तान बोर्ड ने दी सफाई, जानिए क्यों निकाला

बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को टीम से बाहर करने पर पाकिस्तान बोर्ड ने दी सफाई, जानिए क्यों निकाला

Highlights:

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से खेला जाएगा.

पाकिस्तान को इंग्लैंड से पहले टेस्ट में पारी और 47 रन से हार मिली थी.

पाकिस्तान टेस्ट स्क्वॉड का इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए ऐलान हो गया. शान मसूद की कप्तानी बरकरार है लेकिन बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को बाहर कर दिया गया है. आखिरी दो टेस्ट के लिए पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और इनमें से तीन नए चेहरे हैं. पाकिस्तान बोर्ड ने आखिरी दो टेस्ट के लिए कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, हसीबुल्लाह के रूप में नए चेहरे चुने हैं तो तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और ऑफ स्पिनर साजिद खान की वापसी हुई है.

पहले टेस्ट के दौरान रिलीज किए गए नोमान अली और जाहिद महमूद को आगे के लिए बरकरार रखा गया है. पाकिस्तान बोर्ड ने सेलेक्शन के बाद बताया कि किस आधार पर स्क्वॉड में तब्दीलियां की गई हैं. बोर्ड की ओर से बताया गया कि वर्तमान फॉर्म और अहम खिलाड़ियों की फिटनेस व पाकिस्तान के आगे के असाइनमेंट को देखते हुए सेलेक्टर्स ने बाबर, नसीम, सरफराज अहमद और शाहीन को आराम देने का फैसला किया है.

आकिब जावेद ने कहा क्यों बाबर-शाहीन हुए बाहर

 

सेलेक्शन कमिटी के नए सदस्य आकिब जावेद ने पीसीबी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में  कहा,

सेलेक्टर्स के लिए इंग्लैंड के आगामी टेस्ट के लिए स्क्वॉड को चुनना चुनौतीभरा काम था. हमने सावधानी से खिलाड़ियों की वर्तमान फॉर्म, सीरीज में वापसी की जरूरत और पाकिस्तान के 2024-25 के व्यस्त इंटरनेशनल शेड्यूल पर विचार किया. इन बातों और पाकिस्तान क्रिकेट व खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमने बाबर, नसीम, सरफराज और शाहीन को आराम देने का फैसला किया. 

 

हमें भरोसा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से इस आराम से इन खिलाड़ियों को फिटनेस, आत्मविश्वास और संयम हासिल करने में मदद मिलेगी, आगे की चुनौतियों के लिए वे पूरी तरह से तैयार होकर लौटेंगे. वे हमारी सबसे अच्छी प्रतिभाओं में से हैं और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए उन्हें काफी योगदान देना है. हम इस अवधि में उनका साथ देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जिससे वे ज्यादा मजबूत होकर लौटे. हम हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम जैसे युवा खिलाड़ियों को मौके दे रहे हैं. उनके पास अब इंग्लैंड की मजबूत टीम के सामने अपनी स्किल्स दिखाने का मौका है. हमें भरोसा है कि वे इसका फायदा लेंगे और बाकी बचे दो टेस्ट में अपने मौकों को भुनाएंगे.

पाकिस्तान की दूसरे व तीसरे टेस्ट की स्क्वॉड

 


शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद खान, सलमान अली आगा, जाहिद महमूद.