पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 में अभियान उम्मीद की एक महीन डोरी से बंधा हुआ है. यह डोरी भी इस उम्मीद को लेकर बरकरार है कि बाबर आजम की टीम इंग्लैंड को अपने आखिरी लीग मुकाबले में पहले बैटिंग करने पर कम से कम 287 रन और लक्ष्य का पीछा करने पर तीन ओवर से कम में हरा देगी. अगर ऐसा नहीं होता है तब लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में टीम नेट रन रेट से पिछड़कर वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी. उसके साथ 2019 में ऐसा हो चुका है और तब भी न्यूजीलैंड उससे आगे रहा था. इस बार भी ऐसा होता लग रहा है. हालांकि क्रिकेट में बहुत सी हैरतअंगेज घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसी ही एक घटना पाकिस्तान में जोश भर सकती है. यह वाकया है एक गेंद पर 286 रन बनने का. जानिए इस घटना की पूरी और दिलचस्प कहानी.
बात 129 साल पुरानी मानी जाती है. ऑस्ट्रेलिया के बोनबरी में स्क्रेच इलेवन और विक्टोरिया के बीच मुकाबला था. विक्टोरियाई टीम पहले बैटिंग के लिए आई और पहली ही गेंद पर हवाई शॉट खेला गया. गेंद एक ऊंचे जारा पेड़ (यूकेलिप्टस वंश) की तीन डालियों के केंद्र में जाकर फंस गई. इस बीच बल्लेबाज रन दौड़ने लगे. फील्डिंग कर रही टीम ने गेंद खोने को लेकर अंपायर्स को शिकायत की. लेकिन इस अपील को नहीं माना गया. अंपायर्स का कहना था कि गेंद नज़र आ रही है तो उसे गुमा हुआ नहीं माना जा सकता. अब स्क्रेच इलेवन टीम फंस गई. उसके खिलाड़ी गेंद को निकालने की जद्दोजहद में लग गए. मगर कामयाबी नहीं मिल रही थी.
उन्होंने पेड़ को काटने के लिए कुल्हाड़ी मंगवाई मगर वह मिली नहीं. इसके बाद बंदूक का सहारा लिया गया. गेंद को नीचे गिराने के लिए निशाने लगाए गए. याद रखिएगा इस बीच बल्लेबाज लगातार रन दौड़ रहे थे. फील्डिंग टीम को खई निशाने जाया होने के बाद कामयाबी मिली और गेंद नीचे गिरी. हैरानी की बात देखिए कि फील्डर्स इतने थके और निराश थे कि उन्होंने उसे लपकने की कोशिश तक नहीं की. जब तक गेंद फील्डर्स के पास आई तब तक विक्टोरिया के ओपनर्स 286 रन दौड़ चुके थे. उन्होंने इसी स्कोर पर पारी घोषित कर दी. स्क्रेच इलेवन लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और हार गई.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन दौड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के गैरी चैपमैन के नाम हैं. उन्होंने एक क्लब में 17 रन दौड़कर बनाए थे.
ये भी पढ़ें
PAK vs ENG : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सेमीफाइनल में जाने का बताया प्लान, कहा - अंधाधुंध फायरिंग और फखर जमां अगर...
बड़ी खबर: श्रीलंका क्रिकेट को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद ICC ने किया सस्पेंड, इस वजह से करनी पड़ी कार्रवाई
क्या होती है नेट रन रेट जिसकी वजह से पाकिस्तान लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएगा सेमीफाइनल?