शाहरुख खान के गाने पर अफगानिस्तान टीम का डांस वायरल, 'लुंगी डांस' से झूम उठी टीम बस, होटल तक मना जश्न, VIDEO

शाहरुख खान के गाने पर अफगानिस्तान टीम का डांस वायरल, 'लुंगी डांस' से झूम उठी टीम बस, होटल तक मना जश्न, VIDEO
अफगानिस्तान टीम का जश्न

Story Highlights:

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया हैअफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर 286 रन बना लिए और मैच जीत लियाजीत के बाद टीम बस में हर खिलाड़ी ने जमकर डांस किया

अफगानिस्तान की टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है. अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराया. इंग्लैंड को मात देने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने दूसरी बार उलटफेर किया है. पाकिस्तान के जरिए दिए गए 283 रन के लक्ष्य को अफगान टीम ने 49वें ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. जीत के बाद अफगान टीम के खिलाड़ियों ने मैदान, ड्रेसिंग रूम और टीम बस में खूब जश्न मनाया. ऐसे में टीम बस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हर खिलाड़ी टीम बस के भीतर शाहरुख खान के लुंगी डांस गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है.

इस वीडियो में सबसे ज्यादा डांस टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान कर रहे हैं. स्टार लेग स्पिनर को मैदान पर भी इरफान पठान के साथ डांस करते हुए देखा गया था. पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की जीत ने ये साबित कर दिया है कि, ये टीम अब आगे भी बड़ा उलटफेर कर सकती है. टीम को सेमीफाइनल का भी दावेदार बताया जा रहा है. टीम अब तक 5 मैचों में 2 मैच जीत चुकी है.

बता दें कि अफगानिस्तान की टीम अगर अपने अगले दो मुकाबले जीतती है तो टीम सेमीफाइनल तक पहुंच सकती है. जबकि पाकिस्तान की टीम के लिए ये रास्ता अब बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. 2011 वर्ल्ड कप के बाद टीम दूसरे राउंड तक नहीं पहुंच पाई है.

 

इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 282 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट खोकर 286 रन बना लिए और मैच आठ विकेट से अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के लिए बाबर ने 74 रन बनाए और अबदुल्लाह शफीक ने 58 रन की पारी खेली. वहीं, अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने 87, रहमत शाह ने नाबाद 77 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रन बनाए. कप्तान शहीदी ने नाबाद 48 रन बनाए.

283 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के ओपनर्स गुरबाज और इब्राहिम ने पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की. गुरबाज 65 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इब्राहिम ने रहमत शाह के साथ मिलकर 60 रन जोड़े. इब्राहिम 87 रन के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद शहीदी और रहमत शाह ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 96 रन की साझेदारी कर अफगानिस्तान को जीत दिला दी.

 

ये भी पढ़ें:

इरफान पठान ने बीच में ही छोड़ा इंटरव्यू, राशिद खान के साथ मिलकर करने लगे भांगड़ा, अफगानी टीम का रिएक्शन वायरल, VIDEO

'लगता है ये रोजाना 8 किलो निहारी खा रहे हैं' पाकिस्तान टीम पर भड़के वसीम अकरम, लाइव टीवी शो पर निकाला गुस्सा, VIDEO