अजीत अगरकर जाएंगे वेस्ट इंडीज, रोहित-द्रविड़ के साथ वर्ल्ड कप 2023 की बनाएंगे रणनीति, 20 खिलाड़ी होंगे फाइनल!

अजीत अगरकर जाएंगे वेस्ट इंडीज, रोहित-द्रविड़ के साथ वर्ल्ड कप 2023 की बनाएंगे रणनीति, 20 खिलाड़ी होंगे फाइनल!

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) वेस्ट इंडीज जाने वाले हैं. वे वहां जाकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ कई मुद्दों पर बात करेंगे. इसके तहत 2023 वर्ल्ड कप की रणनीति, इसमें खेलने के लिए 20 खिलाड़ियों का पूल तय करने और टीम इंडिया में बदलाव की प्रक्रिया जैसे मुद्दे अहम रहेंगे. अगरकर जुलाई की शुरुआत में ही भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बने थे. जब उन्होंने यह पद संभाला तब तक टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के लिए निकल चुकी थी. ऐसे में अभी तक अगरकर की मुलाकात द्रविड़ और रोहित से नहीं हो पाई है.

 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, वर्तमान में सलिल अंकोला वेस्ट इंडीज में हैं लेकिन वह टेस्ट सीरीज पूरी होने के बाद लौट आएंगे. वनडे सीरीज शुरू होने से पहले अजीत टीम के साथ जुड़ जाएंगे. समझा जाता है कि अगरकर चीफ सेलेक्टर की भूमिका में पहली बार जब द्रविड़ और रोहित से मिलेंगे तब वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इस दौरान टीम इंडिया को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयारी की जाएगी. इस दौरान वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों का कोर ग्रुप तैयार करने को लेकर भी टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमिटी एक साथ आना चाहते हैं. पहले जब 30 खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए फाइनल हुए तब चेतन शर्मा चीफ सेलेक्टर थे.

 

फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट पर होगी बात

 

इस मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी बात होगी. साथ ही भारतीय टीम में बदलाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी. समझा जाता है कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस के मुद्दे पर विस्तार से बात की जाएगी. अभी यह तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन में है. माना जा रहा है कि उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है. लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं है. अभी तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी की स्पोर्ट साइंस व मेडिकल यूनिट ने बुमराह को खेलने के लिए फिट घोषित नहीं किया है.

 

ये भी पढ़ें

'मुझे नहीं पता टीम इंडिया से बाहर क्यों हुआ, वेस्ट इंडीज के लिए भी मौका नहीं दिया', पृथ्वी शॉ ने उठाए सवाल, बोले- बस इस सपने के लिए खेल रहा
लगातार विवादों में रहने वाले पृथ्वी शॉ का बड़ा बयान, बाहर जाने में डर लगता है, मेरा कोई दोस्त नहीं, अब अकेले...
2016 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड में नहीं खेला कोई टेस्ट, अब बनाया प्लान, जानिए पड़ोसी के घर कब जाएगी पैट कमिंस की टीम