2016 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड में नहीं खेला कोई टेस्ट, अब बनाया प्लान, जानिए पड़ोसी के घर कब जाएगी पैट कमिंस की टीम

2016 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड में नहीं खेला कोई टेस्ट, अब बनाया प्लान, जानिए पड़ोसी के घर कब जाएगी पैट कमिंस की टीम

न्यूजीलैंड(New Zealand Cricket Team) 2016 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने जा रहा है. दोनों पड़ोसी देश अब आठ साल के लंबे अंतराल के बाद खेलने वाले हैं. फरवरी-मार्च में कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी दो टेस्ट के लिए करेगी. इस सीरीज के दो मुकाबले वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल 2023-25 का हिस्सा रहेगी. दो टेस्ट से पहले दोनों टीमें तीन टी20 मुकाबले भी खेलेंगी. न्यूजीलैंड अपने घरेलू शेड्यूल का समापन ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ करेगा. वह गर्मियों में अपने घर में कुल 18 मैच खेलेगा. इसमें चार टेस्ट, तीन वनडे, 11 टी20 शामिल रहेंगे.

 

कीवी टीम के घरेलू शेड्यूल की शुरुआत दिसंबर में बांग्लादेश के साथ वनडे और टी20 सीरीज के साथ होगी. इसके तहत दोनों देश 17 से 31 दिसंबर तक तीन वनडे और इतने ही टी20 खेलेंगे. फिर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में होगी. दोनों देश पांच टी20 की सीरीज खेलेंगे. यह सीरीज 12 से 21 जनवरी के बीच खेली जाएगी. फरवरी में कीवी टीम को साउथ अफ्रीका से अपने घर में दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 4 फरवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक चलेगी. यह प्रोटीयाज टीम का न्यूजीलैंड का लगातार तीसरा टेस्ट दौरा होगा. 2016 के बाद से जब से यह दोनों देश आपस में टेस्ट खेले हैं तब न्यूजीलैंड में ही मुकाबले हुए हैं.

 

 

साउथ अफ्रीका से कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीता न्यूजीलैंड


न्यूजीलैंड अभी तक के अपने टेस्ट इतिहास में कभी साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में नहीं हरा पाया है. जब भी इन टीमों से उसकी मुलाकात हुई है तब उसे निराश ही मिली है. साउथ अफ्रीका से उसने 1931-32 से लेकर 2021-22 तक कुल 17 टेस्ट सीरीज खेली हैं. इनमें से केवल चार ड्रॉ रही हैं बाकी 13 में साउथ अफ्रीका जीता है. आखिरी बार जब 2022 में दोनों देश आपस में टेस्ट खेले थे तब 1-1 से सीरीज बराबर रही थी.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके रिकॉर्ड को देखा जाए तो पड़ोसी से उसने 24 टेस्ट सीरीज खेली हैं. इनमें से तीन जीती हैं और छह ड्रॉ रही हैं. बाकी में ऑस्ट्रेलिया कामयाब रहा है. आखिरी बार न्यूजीलैंड ने कंगारू टीम को टेस्ट सीरीज में 1989-90 में हराया था. साथ ही आखिरी बार 2011-12 में सीरीज बराबरी पर छूटी थी. इस लिहाज से अगले साल की दोनों सीरीज काफी अहम रहेगी. 

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान World Cup 2023 के बाद सालभर तक नहीं खेलेगा वनडे! T20I पर उमड़ा प्रेम, 10 मैच के लिए न्यूजीलैंड से मिलाया हाथ
भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 565 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से मारा स्मैश, 10 साल पुराना कारनामा स्वाहा
'मुझे नहीं पता टीम इंडिया से बाहर क्यों हुआ, वेस्ट इंडीज के लिए भी मौका नहीं दिया', पृथ्वी शॉ ने उठाए सवाल, बोले- बस इस सपने के लिए खेल रहा