भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 565 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से मारा स्मैश, 10 साल पुराना कारनामा स्वाहा

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 565 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से मारा स्मैश, 10 साल पुराना कारनामा स्वाहा

भारत के बैडमिंटन स्टार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) ने सबसे तेज स्मैश लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने 565 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से स्मैश लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. 2013 में मलेशिया के टैन बून हेओंग ने 493 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से स्मैश जमाया था. महिलाओं में सबसे तेज स्मैश का रिकॉर्ड मलेशियाई खिलाड़ी पियर्ली टैन के नाम हुआ. उन्होंने 438 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से स्मैश मारा. रंकीरेड्डी और टैन ने 14 अप्रैल 2023 को योनेक्स बैडमिंटन फैक्ट्री में सबसे तेज स्मैश के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस बात की पुष्टि की है.

 

23 साल की पियर्ली टैन पहली महिला हैं जिनका नाम सबसे तेज स्मैश के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक बैडमिंटन स्मैश की रिकॉर्ड अब तक की सर्वाधिक है. उसने टेबल टेनिस, सॉकर, बेसबॉल, आइस हॉकी, टेनिस, गोल्फ और फॉर्मूला वन को पीछे छोड़ा. टेबल टेनिस में सर्वोच्च स्पीड (किलोमीटर में) 116, सॉकर में 129, बेसबॉल में 169.14, आइस हॉकी में 177, टेनिस में 263, गोल्फ 349.38 और फॉर्मूला वन में 372.6 की दर्ज की गई है. एफ वन कार की स्पीड 2005 में दर्ज की गई थी.

 

BWF इवेंट में लक्ष्य सेन के नाम है रिकॉर्ड

 

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने जो सबसे तेज स्मैश का रिकॉर्ड बनाया है वह नॉन बीडब्ल्यूएफ इवेंट में बनाया है. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के इवेंट में सबसे तेज स्मैश का रिकॉर्ड भारत के लक्ष्य सेन के नाम हैं. उन्होंने हाल ही में कनाडा ओपन के फाइनल में 420 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से स्मैश जमाया था. उनके बाद मलेशिया के ली जी जिया और डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन ने 418 और थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न व इंडोनेशिया के एंथनी गिंटिंग ने 419 की स्पीड से स्मैश लगाए थे.

 

कौन हैं रंकी रेड्डी

 

रंकीरेड्डी डबल्स के खिलाड़ी हैं. वे चिराग शेट्टी के साथ मिलकर खेलते हैं. यह जोड़ी अभी वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं. शेट्टी और रंकीरेड्डी ने हालिया समय में काफी कामयाबी हासिल की है. दोनों ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप, स्विस ओपन और इंडोनेशिया ओपन के खिताब जीते. यह तीनों खिताब जीतने वाली यह पहली भारतीय पुरुष जोड़ी है. दोनों मिलकर इंडिया ओपन, फ्रेंच ओपन, कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप कांस्य और थॉमस कप जीत चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें

लक्ष्य सेन ने जीता साल का पहला खिताब, ऑल इंग्लैंड चैंपियन को हराकर जीता Canada Open 2023
पीवी सिंधु को सता रही अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में मिली हार, कहा- इसने मुझ पर...
2026 Commonwealth Games: ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य ने छोड़ी मेजबानी, कहा- इसके लिए अस्पताल-स्कूल का पैसा नहीं काटेंगे