2026 Commonwealth Games: ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य ने छोड़ी मेजबानी, कहा- इसके लिए अस्पताल-स्कूल का पैसा नहीं काटेंगे

2026 Commonwealth Games: ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य ने छोड़ी मेजबानी, कहा- इसके लिए अस्पताल-स्कूल का पैसा नहीं काटेंगे

2026 कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन खटाई में पड़ गया है. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य ने इसकी मेजबानी से हाथ खींच लिए. राज्य के मुखिया डेनियल एंड्रूज ने यह जानकारी दी. विक्टोरिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी छोड़ने का फैसला आयोजन की महंगी लागत को देखते हुए किया. एंड्रूज ने बताया कि टूर्नामेंट के आयोजन के खर्चे का शुरुआती अनुमान 1.36 बिलियन डॉलर यानी करीब 1115 करोड़ रुपये था. लेकिन यह रकम तीन गुना ज्यादा यानी 3700 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रही जो बहुत ज्यादा है.

 

उन्होंने कहा,  'मैंने कई मुश्किल और बहुत मुश्किल बातचीत की हैं. यह उनमें से नहीं है. साफगोई से कहूं तो 3700 करोड़ रुपये एक खेल इवेंट के लिए हम नहीं खर्च करने वाले. मैं अस्पतालों और स्कूलों का पैसा काटकर एक इवेंट नहीं कराना चाहता जो पिछले साल के अनुमान और बजट का तीन गुना हो चुका है. 2026 में खेल विक्टोरिया में नहीं होंगे. हमने कॉमनवेल्थ गेम्स के अधिकारियों को हमारे फैसले के बारे में बता दिया है और कॉन्ट्रेक्ट तोड़ने को कहा है.'

 

पूर्व योजना के तहत 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स में 20 खेलों के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे. इसका आयोजन गिलोंग, बालाराट, बेंडिगो, जिप्सलैंड और शेपर्टन में होना था. हरेक शहर में अलग खेल गांव बनाया जाना था. एंड्रूज ने बताया कि उनकी टीम ने खेलों के आयोजन की जगहों को कम करने या इन्हें पूरी तरह से राज्य की राजधानी मेलबर्न शिफ्ट करने पर भी विचार किया लेकिन कोई भी विकल्प कारगर नहीं था.

 

कॉमनवेल्थ फेडरेशन ने जताई निराशा

 

विक्टोरिया के फैसले पर कॉमनवेल्थ फेडरेशन ने गहरी निराशा जताई है. उसकी ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'हम निराश हैं कि केवल आठ घंटे का नोटिस दिया गया और इस फैसले से पहले मिलकर समाधान निकालने के लिए किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की गई.' उसकी ओर से कहा गया कि विक्टोरिया सरकार ने ही 2026 के खेलों में ज्यादा इवेंट जोड़ने और हर शहर में स्पोर्ट्स हब बनाने का फैसला किया था. इससे लागत बढ़ी. उसे फंडिंग मिलने का भरोसा दिया गया था.

 

डरबन को पैसों की कमी के चलते छोड़नी पड़ी थी मेजबानी

 

विक्टोरिया ने 14 महीने पहले मेजबानी हासिल की थी. अब उसके हटने से नए मेजबान को ढूंढ़ना मुश्किल हो जाएगा. पहले ही बहुत कम देश इसकी मेजबानी में रुचि रखते हैं. साथ ही इसकी महत्ता भी कम हो रही है. इन खेलों में 54 देखों के करीब 4000 एथलीट शामिल होते हैं. आखिरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुए थे. बर्मिंघम को यह मेजबानी साउथ अफ्रीकी शहर डरबन से छीनकर दी गई थी. डरबन को आर्थिक वजहों से मेजबानी के अधिकार छोड़ने पड़े थे. इससे पहले 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के अधिकार बर्मिंघम के पास थे. 

 

ये भी पढ़ें

अविनाश साबले ने कटाया 2024 ओलिंपिक का टिकट, छठे भारतीय एथलीट जो पेरिस में खेलेंगे
Asian Athletics Championships: भारत 27 पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा, आखिरी दिन मिले 8 सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल
पीवी सिंधु को सता रही अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में मिली हार, कहा- इसने मुझ पर...