लगातार विवादों में रहने वाले पृथ्वी शॉ का बड़ा बयान, बाहर जाने में डर लगता है, मेरा कोई दोस्त नहीं, अब अकेले...

लगातार विवादों में रहने वाले पृथ्वी शॉ का बड़ा बयान, बाहर जाने में डर लगता है, मेरा कोई दोस्त नहीं, अब अकेले...

टीम इंडिया (Team India) अब धीरे धीरे नई दिशा में आगे बढ़ रही है. कई युवा खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ रहे हैं और अपनी जगह पक्की कर रहे हैं. जबकि पुराने और कुछ सीनियर खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं. ऐसा हम वेस्टइंडीज और एशियन गेम्स के दौरान देख चुके हैं. युवा यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौके मिले जबकि रिंकू सिंह को टीम में जगह बनाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ा. लेकिन इन सभी के बीच एक ऐसे खिलाड़ी का भी नाम मिसिंग था जिसे अगला सचिन कहा जा रहा था.

 

मुझे टीम से बाहर करने की वजह नहीं बताई गई: शॉ

 

हालांकि इन सबके बीच क्रिकबज के साथ खास बातचीत में पृथ्वी शॉ ने कहा कि, उन्हें समझ नहीं आया कि उन्हें क्यों वेस्टइंडीज दौरे से ड्रॉप कर दिया गया. उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में काफी ज्यादा मेहनत की और सभी फिटनेस टेस्ट भी पास किए लेकिन इसके बावजूद कुछ हो नहीं पाया.

 

पृथ्वी शॉ ने आगे कहा कि, जब मुझे ड्रॉप किया गया था तब मुझे इसकी वजह नहीं बताई गई. कई लोगों ने ये कहा कि, फिटनेस के चलते ऐसा हो सकता है. लेकिन जब मैंने एनसीए में सभी टेस्ट किए, रन बनाए तो भी मुझे क्यों नहीं चुना गया. मैं थोड़ा निराश हूं. लेकिन मैं इन सब चीजों को भूलकर आगे बढ़ रहा हूं. मैं कुछ नहीं कर सकता न किसी से लड़ सकता हूं.

 

मुझे अकेले रहना पसंद है: शॉ


शॉ ने अपने डर का भी खुलासा किया और कहा कि, उन्हें अब सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से डर लगता है. क्योंकि अब उनके पास बेहद कम दोस्त बच गए हैं. मैं अब खुद की जोन में रहना पसंद करता हूं. लोग मेरे बारे में काफी कुछ कहते हैं. लेकिन जो मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि, मेरे ज्यादा दोस्त नहीं है. और न ही मुझे ज्यादा दोस्त बनाने पसंद हैं. इस जनरेशन की यही दिक्कत है. आप दूसरों से ज्यादा कुछ शेयर नहीं कर सकते. ये काफी डरावना है. आज कल कुछ भी शेयर करने में डर लगता है क्योंकि अगले दिन मैं सोशल मीडिया पर आ जाता हूं.

 

ये भी पढ़ें:

2016 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड में नहीं खेला कोई टेस्ट, अब बनाया प्लान, जानिए पड़ोसी के घर कब जाएगी पैट कमिंस की टीम

पाकिस्तान World Cup 2023 के बाद सालभर तक नहीं खेलेगा वनडे! T20I पर उमड़ा प्रेम, 10 मैच के लिए न्यूजीलैंड से मिलाया हाथ