ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपना खाता खोल लिया. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन टीम ने पांच विकेट से मैच जीता और पॉइंट्स टेबल में पहले दो अंक हासिल किए. उसके लिए जीत के हीरो बॉलिंग में लेग स्पिनर एडम जैम्पा (47 रन पर चार विकेट) रहे तो बल्लेबाजी में जॉस इंग्लिस (58) और मिचेल मार्श (52) रहे जिन्होंने अर्धशतक लगाए. जीत के लिए मिले 210 रन के लक्ष्य को टीम ने 14.4 ओवर बाकी रहते अपने नाम किया. इससे पहले श्रीलंका की पारी 43.3 ओवर में महज 209 रन पर सिमट गई. कुसल परेरा और पथुम निसंका के अर्धशतकों के बावजूद टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई. परेरा और निसंका ने 125 रन की साझेदारी की फिर 10 विकेट 84 रन में गंवा दिए. जैंपा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 32 रन पर दो विकेट लिए. श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने आते ही हाथ खोले और लाहिरु कुमारा को पहले ही ओवर में छक्का जड़ा. वे जबरदस्त रंग में दिख रहे थे. मगर दिलशान मदुशंका ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. वॉर्नर ने डीआरएस लिया लेकिन वे बच नहीं पाए. गेंद लेग स्टंप को छूते हुए निकल रही थी. हालांकि वॉर्नर अंपायर के फैसले से सहमत नहीं दिखे और गुस्से में पवेलियन गए. मदुशंका ने स्टीव स्मिथ को खाता भी नहीं खोलने दिया और पगबाधा कर वापस भेजा. एक ही ओवर में दो बड़े विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दबाव में था. लेकिन अभी तक वर्ल्ड कप में नाकाम रहे मिचेल मार्श ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर टीम को संभाला. मार्श ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 39 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया. मार्श के आतिशी अंदाज से ऑस्ट्रेलिया आठवें ओवर में 50 रन तक पहुंच गया.
लाबुशेन-इंग्लिस की साझेदारी ने श्रीलंका से छीना मैच
मार्श जिस अंदाज में खेल रहे थे उससे श्रीलंका दबाव में आ गया था. लेकिन चमिका करुणारत्ने के एक शानदार थ्रो ने टीम को तीसरी कामयाबी दिलाई. 51 गेंद में नौ चौकों से सजी पारी खेलने के बाद मार्श वापस गए. उनके व लाबुशेन के बीच 57 रन की साझेदारी हुई. पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए आए इंग्लिस ने आते ही तूफानी अंदाज अपनाया. उन्होंने बड़े शॉट लगाए और श्रीलंका को मैच से दूर कर दिया. दूसरी तरफ लाबुशेन ने कोई जोखिम नहीं लिया और बाउंड्री के बजाए रनिंग बिटविन दी विकेट्स पर जोर दिया. चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 77 रन की साझेदारी हुई. मदुशंका ने लाबुशेन को 40 के स्कोर पर आउट कर टीम को चौथी कामयाबी दिलाई.
इंग्लिस ने 46 गेंद में अपना दूसरा वनडे अर्धशतक लगाया. वेलालगे की गेंद पर वे अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद कवर्स पर महीष तीक्षणा को कैच दे बैठे. लेकिन मैक्सवेल (21 गेंद 31 रन) और मार्कस स्टोइनिस (10 गेंद 20 रन) ने टीम को जीत की दहलीज पार करा दी. मैक्सवेल ने चार चौके व दो छक्के तो स्टोइनिस ने दो चौके व एक छक्का लगाया. श्रीलंका की ओर से मदुशंका 38 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कायमाब गेंदबाज रहे.
श्रीलंकाई ओपनर्स की जबरदस्त बैटिंग
टॉस जीतकर श्रीलंका ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सलामी बल्लेबाजों कुसल परेरा (78) और पथुम निसंका (61) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 130 गेंद में 125 रन की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने दमदार शुरुआत की. इन दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का जोरदार तरीके से सामना किया. हालांकि निसंका को दो बार जीवनदान मिला. ग्लेन मैक्सवेल को दो अलग-अलग ओवर्स में पहले विकेटकीपर जॉस इंग्लिस कैच नहीं लपक पाए. फिर एलबीडब्ल्यू की अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस पर रिव्यू भी नहीं किया. रिप्ले में सामने आया कि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी. इन दो मौकों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट के मौके नहीं बना पाए. इस दौरान मिचेल स्टार्क ने तीन बार रनअप पूरी कर गेंद नहीं डाली और क्रीज से निकलने पर परेरा को चेतावनी दी. इस गेंदबाज ने हालांकि परेरा को रन आउट नहीं किया.
परेरा ने 57 गेंद में 50 रन पूरे किए तो निसंका ने यह उपलब्धि 58 गेंद में पूरी की. परेरा ने 82 गेंद की पारी में 12 जबकि निशंका ने 67 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े. इन दोनों की बल्लेबाजी के दौरान टीम आसानी से 300 रन तक पहुंचती दिख रही थी. इन दोनों खिलाड़ियों को कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई. कमिंस की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने शानदार कैच लपककर निसंका की पारी को खत्म किया इसके बाद उन्होंने परेरा को बोल्ड कर श्रीलंका को 157 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया.
मिडिल ऑर्डर ने किया निराश
सलामी बल्लेबाजों के जाने के बाद श्रीलंकाई मिडिल ऑर्डर बुरी तरह नाकाम रहा. कप्तान कुसल मेंडिस (नौ) और सदीरा समरविक्रमा (दो) लगातार दो ओवर में जैंपा के शिकार बने. धनंजय डिसिल्वा को स्टार्क ने बोल्ड किया तो दुनिथ वेलालगे रन आउट हो गए. दसुन शनाका के बाहर होने से टीम में आए चमिका करूणारत्ने (दो) और महीश तीक्षणा (शून्य) भी रन नहीं जोड़ पाए और जैंपा के हाथों आउट हुए. चरिथ असलंका ने 25 रन की पारी खेली लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरने से वे कुछ नहीं कर पाए. मैक्सवेल ने असलंका को आउट कर श्रीलंकाई पारी का अंत किया.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK मैच पर पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर के विवादित बयान पर ICC से आया रिएक्शन, कहा- रिव्यू करेंगे