भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में स्टीव स्मिथ 46 रन बनाने के बाद आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंद पर बोल्ड कर रवाना किया. स्टीव स्मिथ के फिफ्टी लगाए बिना आउट होने से भारत ने ऑस्ट्रेलिया का पिछले चार वर्ल्ड कप और 20 साल से चले आ रहे एक बड़े रिकॉर्ड को थाम दिया. 2003 वर्ल्ड कप के बाद यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया का नंबर तीन बल्लेबाज भारत के खिलाफ 50 से कम के स्कोर पर आउट हुआ है. आखिरी बार ऐसा 1999 वर्ल्ड कप में हुआ था तब रिकी पोंटिंग 23 रन बनाकर आउट हुए थे. 2003, 2011, 2015 और 2019 में हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के नंबर तीन बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ हर बार 50 प्लस स्कोर किया.
2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ. इसमें रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर बैटिंग को उतरे और उन्होंने नाबाद 140 रन कूट दिए थे. यह मैच भारत बुरी तरह हारा था और ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना था. इसके बाद 2011 में जब भारत ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की तब क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से उसका मैच हुआ. इस बार पोंटिंग फिर से नंबर तीन बल्लेबाज के तौर पर आए. उस मैच के पहले तक वे फॉर्म से जूझ रहे थे मगर अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में उन्होंने 104 रन की शतकीय पारी खेली थी. हालांकि युवराज सिंह और सुरेश रैना की कमाल की फिनिशिंग से भारत ने मैच अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की यह वर्ल्ड कप में 1999 के बाद पहली हार थी.
2015 और 2019 वर्ल्ड कप में स्मिथ ने बनाए रन
2015 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की. इस बार भारत और कंगारु टीम सेमीफाइनल में टकराई. इसमें स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने 105 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया. भारत को सेमीफाइनल से घर आना पड़ा. 2019 में जब इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेला गया तब लीग स्टेज में भारत-ऑस्ट्रेलिया खेले. इसमें स्मिथ फिर से नंबर तीन के रूप में बैटिंग को आए. उन्होंने 69 रन की पारी खेली. लेकिन भारत ने मुकाबला अपने नाम किया.
चेन्नई में जडेजा ने रोका स्मिथ के रनों का रथ
चेन्नई में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में स्मिथ तीसरे ही ओवर में बैटिंग के लिए आ गए थे. मिचेल मार्श खाता खोले बिना जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए थे. स्मिथ अच्छे रंग में लग रहे थे और बड़े आराम से फिफ्टी की ओर जा रहे थे. लेकिन जडेजा की एक कमाल की गेंद ने उनकी पारी का अंत कर दिया. स्मिथ ने 71 गेंद का सामना किया और पांच चौके लगाए.
ये भी पढ़ें
IND vs AUS : 3118 दिन बाद भारत के लिए वर्ल्ड कप मैच खेलने उतरा ये धुरंधर, पिछली बार भी ऑस्ट्रेलिया से थी 'जंग'
World Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में क्या टीम इंडिया पहनेगी दूसरी जर्सी? अब BCCI ने दी बड़ी अपडेट
IND vs AUS: सचिन तेंदुलकर से आगे निकले डेविड वॉर्नर, एक और दिग्गज को छोड़ा पीछे