भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप (2023 ODI World Cup) से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) देश में कम से कम पांच बड़े स्टेडियमों का नवीनीकरण करने जा रहा है. इसके लिए 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. पिछले दस साल में भारतीय क्रिकेट में जमकर पैसा आया है जिससे बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड बन गया लेकिन अधिकांश स्टेडियमों में दर्शकों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं. फरवरी मार्च में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान दर्शकों ने अरुण जेटली स्टेडियम में गंदे टॉयलेट को लेकर जमकर गुस्सा निकाला था. कोई आश्चर्य नहीं है कि बीसीसीआई ने दिल्ली को भी सुधार के लिए चुना है.
सूत्रों के अनुसार दिल्ली के अलावा हैदराबाद, कोलकाता , मोहाली और मुंबई में भी स्टेडियम को बेहतर बनाया जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में काम शुरू हो चुका है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज से पहले यहां काम शुरू किया गया था. यहां की सुविधाओं के बारे में भी एक फैन ने शिकायत की थी. इसके बाद आईपीएल 2023 के दौरान वानखेड़े स्टेडियम नए रूप में नज़र आया है. इसकी सीटों और बाकी चीजों पर काफी काम किया गया है.
किस स्टेडियम पर कितना खर्चा होगा
बीसीसीआई की योजना के तहत पांचों मैदानों में नवीनीकरण के इस काम पर करोड़ों रुपये खर्च होंगे. दिल्ली स्टेडियम में इस प्रोजेक्ट पर सौ करोड़ रुपये, हैदराबाद पर 117.17 करोड़, ईडन गार्डंस पर 127.47 करोड़, मोहाली पर 79.46 करोड़ और वानखेड़े स्टेडियम पर 78.82 करोड़ रुपये खर्च आएगा. इनमें से मोहाली को छोड़कर बाकी सब जगहों को वर्ल्ड कप के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है.
वर्ल्ड कप 2023 में होने हैं 12 शहरों में 48 मैच
रिनोवेशन के दौरान छत के काम को शामिल नहीं किया गया है. अगर उसे शामिल किया जाता है तब लागत काफी बढ़ जाएगी. विश्व कप के लिए 12 जगहों का चयन किया गया है इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं. विश्व कप के दौरान 46 दिन में 48 मैच खेले जाएंगे. भारत में आखिरी बार 2011 वनडे विश्व कप हुआ था जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें
KL Rahul Strike Rate: कभी मेयर्स, कभी स्टोइनिस तो कभी पूरन बन रहे ढाल, केएल राहुल पर उठे ये 4 तीखे सवाल
2023 World Cup: पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच भारत के किन शहरों में होंगे? सामने आए ये दो नाम, भारत से मुकाबले पर फंसा पेंच
Virat Kohli Cars: ये थी कोहली की पहली कार, डीजल की जगह भरा लिया था पेट्रोल, बोले- उसे देखकर लोग सड़क से हट जाते थे