डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2023 खिताब जीतने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के दिए बयान पर पलटवार किया है. कैफ ने कहा था कि वह कभी यह बात नहीं मानेंगे कि सबसे अच्छी टीम ने वर्ल्ड कप जीता है. इसी पर डेविड वॉर्नर का जवाब आया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा, 'मुझे मोहम्मद कैफ पसंद है मसला यहा है कि कागजों पर क्या है इससे फर्क नहीं पड़ता. आखिरकार जब जरूरत होती है तब प्रदर्शन करना होता है. इसलिए ही उसे फाइनल कहा जाता है. वही दिन गिना जाता है और वह किसी भी तरफ जा सकता है. यही खेल है. 2027 हम आ रहे हैं'
इससे पहले कैफ ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बधाई! लेकिन मैं यह बात कतई मानने को तैयार नहीं हूं कि दुनिया की बेस्ट टीम ही वर्ल्ड कप जीतती है. इस समय टीम इंडिया दुनिया की सबसे बेस्ट टीम है. कितने भी मैच खेले गए हो लेकिन पूरी उम्मीद थी कि भारतीय टीम ये मैच जीतेगी. मगर हार मिली और ऐसा होता है कि एक दिन आपके लिए खराब हो जाता है. भारत पहले तो टॉस हार गया और उसके बाद बैटिंग पिच स्लो थी. कमिंस ने बेहतरीन प्लानिंग कर रखी थी और स्लोअर बाउंसर मारकर बल्लेबाजों को फंसाया. उसके बाद चेज हुआ लेकिन फिर भी मैं नहीं मातना कि बेस्ट टीम ट्रॉफी जीती है.'
भारत लीग स्टेज में जीता पर फाइनल हारा
कैफ के इस बयान की ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कई लोगों ने आलोचना की. इनमें कई जर्नलिस्ट और एक्सपर्ट शामिल है. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज में हराया था. मगर फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने बाजी पलट दी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उसने भारत को 240 के स्कोर पर समेटा. फिर ट्रेविस हेड के जबरदस्त शतक के बूते लक्ष्य को चार विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. यह ऑस्ट्रेलिया का छठा वर्ल्ड कप रहा. उसने भारत को दो बार फाइनल में हराया है. 2023 से पहले 2003 में भी टीम इंडिया फाइनल हारी थी.
ये भी पढ़ें