आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए मैदान के अंदर और बाहर कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा है. इंग्लैंड को मैदान के अंदर पिछले दो मैचों में अफगानिस्तान के बाद जहां साउथ अफ्रीका से बुरी तरह 229 रनों की अपने वनडे इतिहास में सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. वहीं इस मैच के बाद अब बड़ी अपडेट सामने आई है कि इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले रीस टॉप्ली वर्ल्ड कप 2023 से जल्द बाहर हो सकते हैं. इसके बाद सवाल उठा कि इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौरपर शामिल जोफ्रा आर्चर क्या टीम में आ सकते हैं. लेकिन उनसे भी एक बड़ा धोखा मिल गया.
टॉप्ली की टूटी ऊंगली
दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी के सांतवें ओवर में गेंदबाजी करते हुए टॉप्ली की ऊंगली में चोट आ गई. इसके बाद उन्होंने एक गेंद फेंकी मगर जोस बटलर ने उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया और उनके ओवर को जो रूट ने पूरा किया. हालांकि थोड़ी देर बाद टॉप्ली फिर से मैदान में वापस आए और उन्होंने 8.5 ओवर में 88 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके बाद इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने टॉप्ली पर बड़ी अपडेट दे डाली.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
जोफ्रा आर्चर भी नहीं है तैयार
ऐसे में टॉप्ली अगर बाहर हो जाते हैं तो मैथ्यू मॉट से सवाल किया गया कि क्या इंग्लैंड टीम के साथ वर्ल्ड कप में ट्रेवल करने वाले जोफ्रा आर्चर वापसी कर सकते हैं. इस पर मैथ्यू मॉट ने आगे बताया कि आर्चर के नाम के बारे में तो सोचा भी नहीं जा रहा है. वह ट्रेनिंग में जरूर आ गया है और उसकी मेडिकल रिपोर्ट भेज दी गई है. लेकिन वह इस टूर्नामेंट के अंत तक किसी भी मैच में खेलने के लिए तैयार नहीं हो सकेगा. इस तरह टॉप्ली के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड को आर्चर से भी इंजरी के रूप में एक तरह का धोखा मिला है. वह पूरी तरह से तैयार नहीं हो सके हैं. वहीं टॉप्ली की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लिए अभी तक वह तीन मैच में आठ विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में उनका जाना इंग्लैंड को काफी भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें :-