229 रनों की हार के बाद इंग्लैंड पर टूटा आफतों का पहाड़, ऊंगली टूटने से स्टार गेंदबाज वर्ल्ड कप से बाहर! जोफ्रा आर्चर से भी मिला 'धोखा'

229 रनों की हार के बाद इंग्लैंड पर टूटा आफतों का पहाड़, ऊंगली टूटने से स्टार गेंदबाज वर्ल्ड कप से बाहर! जोफ्रा आर्चर से भी मिला 'धोखा'
रीस टॉप्ली और जोफ्रा आर्चर

Highlights:

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने हराया229 रनों की हार के बाद इंग्लैंड पर आई आफत

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए मैदान के अंदर और बाहर कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा है. इंग्लैंड को मैदान के अंदर पिछले दो मैचों में अफगानिस्तान के बाद जहां साउथ अफ्रीका से बुरी तरह 229 रनों की अपने वनडे इतिहास में सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. वहीं इस मैच के बाद अब बड़ी अपडेट सामने आई है कि इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले रीस टॉप्ली वर्ल्ड कप 2023 से जल्द बाहर हो सकते हैं. इसके बाद सवाल उठा कि इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के तौरपर शामिल जोफ्रा आर्चर क्या टीम में आ सकते हैं. लेकिन उनसे भी एक बड़ा धोखा मिल गया.

 

टॉप्ली की टूटी ऊंगली 


दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी के सांतवें ओवर में गेंदबाजी करते हुए टॉप्ली की ऊंगली में चोट आ गई. इसके बाद उन्होंने एक गेंद फेंकी मगर जोस बटलर ने उन्हें मैदान से बाहर भेज दिया और उनके ओवर को जो रूट ने पूरा किया. हालांकि थोड़ी देर बाद टॉप्ली फिर से मैदान में वापस आए और उन्होंने 8.5 ओवर में 88 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके बाद इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने टॉप्ली पर बड़ी अपडेट दे डाली.

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

इंग्लैंड के कोच ने दी बड़ी जानकारी 


मैथ्यू मॉट ने मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि टॉप्ली ने टूटी ऊंगली के बावजूद मैदान में जाकर गेंदबाजी करके बेहतरीन जज्बे को दिखाया है. लेकिन मुझे लग रहा है कि उनकी ऊंगली पूरी तरह से टूट चुकी है. हम एक्स-रे के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. उसके बाद ही कोई फैसला ले सकेंगे. मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि टॉप्ली के लिए वर्ल्ड कप 2023 का सफर समाप्त हो चुका है.

 

 


जोफ्रा आर्चर भी नहीं है तैयार 


ऐसे में टॉप्ली अगर बाहर हो जाते हैं तो मैथ्यू मॉट से सवाल किया गया कि क्या इंग्लैंड टीम के साथ वर्ल्ड कप में ट्रेवल करने वाले जोफ्रा आर्चर वापसी कर सकते हैं. इस पर मैथ्यू मॉट ने आगे बताया कि आर्चर के नाम के बारे में तो सोचा भी नहीं जा रहा है. वह ट्रेनिंग में जरूर आ गया है और उसकी मेडिकल रिपोर्ट भेज दी गई है. लेकिन वह इस टूर्नामेंट के अंत तक किसी भी मैच में खेलने के लिए तैयार नहीं हो सकेगा. इस तरह टॉप्ली के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड को आर्चर से भी इंजरी के रूप में एक तरह का धोखा मिला है. वह पूरी तरह से तैयार नहीं हो सके हैं. वहीं टॉप्ली की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लिए अभी तक वह तीन मैच में आठ विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में उनका जाना इंग्लैंड को काफी भारी पड़ सकता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK डीजे विवाद के बीच कीवी खिलाड़ी खुद बजा रहे अपना म्यूजिक, धर्मशाला से सामने आई बड़ी सच्चाई

ENG vs SA : साउथ अफ्रीका ने निकाली इंग्लैंड की डिफेंडिंग चैंपियन की हेकड़ी, 400 रनों के चेज में बना मजाक, 9वें नंबर गिरे

'न बॉलर्स से बात करता है, न उसके पास आइडिया है, बिना शर्म बाबर को पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा?