'मैं तो खेल सकता था', फख़र जमां ने चोट के चलते 5 मैच मिस करने पर बड़ा खुलासा कर बाबर व पाकिस्तानी टीम को फंसाया

'मैं तो खेल सकता था', फख़र जमां ने चोट के चलते 5 मैच मिस करने पर बड़ा खुलासा कर बाबर व पाकिस्तानी टीम को फंसाया
फख़र जमां इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है.

Highlights:

फख़र जमां ने बांग्लादेश के खिलाफ 74 गेंद में 81 रन की पारी खेली.फख़र जमां को ऑ्स्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले घुटने में चोट लगी थी.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज फख़र जमां इंजरी के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पांच मैचों से बाहर रहे. नेदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के बाद वे खराब फॉर्म और चोट के चलते पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं थे. बांग्लादेश के खिलाफ फख़र को मौका दिया गया और इस मैच में उन्होंने 81 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को जबरदस्त जीत दिलाई. फख़र ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी चोट को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी. टीम कहती तो वह खेल लेते. फख़र के घुटने में चोट लगी थी.

 

फख़र ने प्रेस कॉन्फ्रेस में पांच मैच मिस करने को लेकर कहा, ‘मेरी चोट ऐसी थी कि मैं टीम को जरूरत होने पर किसी भी समय खेल सकता था. यह गंभीर या खतरनाक नहीं थी. हमने केवल बचाव किया. अब मुझे मौका मिला है तो मैं कोशिश करूंगा कि जितना हो सके उतना टीम की जीत में मदद करूं.’ फख़र वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच में खेले थे. तब उन्होंने 12 रन बनाए थे. इसके बाद श्रीलंका मैच से उन्हें बाहर कर दिया गया. फिर भारत के खिलाफ भी वे नहीं खेले. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में मैच से उनके घुटने में चोट की खबर आई थी.

 

पाकिस्तानी टीम ने फख़र की चोट पर क्या कहा था

 

फख़र की चोट को लेकर पाकिस्तान टीम की ओर से कहा गया था, ‘फख़र जमां का घुटने की चोट के लिए इलाज चल रहा है. उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह चयन के लिए उपलब्ध रहेगा.’ ऐसे में अब फख़र के बयान ने कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को मुश्किल में डालने का काम किया है.

 

 

शतक पर क्या बोले फख़र 

 

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में फख़र के पास शतक का मौका था लेकिन वह 81 रन बनाकर आउट हो गए. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टीम को 28-29 ओवर में ही जीत की जरूरत थी. ऐसे में उन्होंने शतक के बजाए टीम के बारे में सोचा. अगर ऐसी हालात नहीं होती तो बड़े आराम से शतक पूरा कर लेते. पाकिस्तान को बांग्लादेश ने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य दिया था. इसे बाबर की कप्तानी वाली टीम ने 33वें ओवर में हासिल किया. यह पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में तीसरी जीत है. वह अंक तालिका में अब पांचवें नंबर पर है.

 

ये भी पढ़ें

बाबर आजम भारत में मिले फैंस के सपोर्ट से गदगद, धनुष-बाण की तरह खींचकर दी मुस्कान, कह दी यह बात

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका मैच से पहले दोपहर में दो घंटे तक की प्रैक्टिस पर टीम इंडिया के बॉलर्स को नहीं खेला, जानिए क्यों
Video: पाकिस्तानी टीम DRS पर कंफ्यूज, बाबर-शाहीन नहीं ले पाए फैसला तो रिजवान ने की बचकानी हरकत, देखिए कैसे हुई जगहंसाई