भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है. इसी बीच टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की एक चीज जमकर वायरल हुई. हार्दिक ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ को आउट करने के लिए पहले गेंद पर मारी फूंक और उसके बाद उन्हें पवेलियन भेज दिया. इमाम जैसे ही इस गेंद पर आउट हुए. उसके बाद हार्दिक ने अपने हाथों से उन्हें टाटा-बाय, बाय भी किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ.
पारी के 13वें ओवर में हार्दिक ने किया जादू
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. तभी पारी के 13वें ओवर में हार्दिक गेंदबाजी करने आए. हार्दिक ने तीसरी गेंद से पहले रनअप शुरू करने के दौरान गेंद पर एक फूंक मारी. इसके बाद हार्दिक ने इसी गेंद पर इमाम उल हक़ को विकेटकीपर केएल राहुल का हाथों कैच आउट करा डाला. जिससे इमाम 38 गेंदों में छह चौके से 36 रन बनाकर चलते बने. जबकि हार्दिक के इसी करतब का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो चला.
73 रन पर पाकिस्तान के गिरे दो विकेट
वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और 73 रन के कुल स्कोर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक़ पवेलियन जा चुके थे. इमाम जहां 36 रन बनाकर हार्दिक का शिकार बने. वहीं इससे पहले अब्दुल्ला को मोहम्मद सिराज ने एलबीडबल्यू करके भारत को पहली सफलता दिलाई थी. शफीक 24 गेंदों में तीन चौके से 20 रन ही बना सके. जबकि पाकिस्तान के लिए क्रीज पर उनके कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टिके हुए थे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK, World Cup 2023: रोहित शर्मा के बल्ले से थरथराया था पाकिस्तान, गेंदबाज को बोलना पड़ा- भाई चाहते क्या हो?
IND vs PAK: भारत के खिलाफ इसलिए जीत से दूर हो जाएगी पाकिस्तान की टीम, बाबर की टीम के भीतर भारी टेंशन