भारत से हारकर टूट गए पाकिस्तानी खिलाड़ी, करियर बनने-बिगड़ने की कर रहे बातें, हसन अली बोले- यह दुनिया का अंत...

भारत से हारकर टूट गए पाकिस्तानी खिलाड़ी, करियर बनने-बिगड़ने की कर रहे बातें, हसन अली बोले- यह दुनिया का अंत...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली. (Getty Images)

Highlights:

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारत के खिलाफ हार को ‘पीड़ादायक’ बताया.हसन अली ने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच ऐसा है जो आपका करियर बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारत के खिलाफ हार को ‘पीड़ादायक’ बताया. उनका कहना है भारत-पाकिस्तान मैच करियर बनाने-बिगाड़ने वाले होते हैं. भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया था. इस हार के बाद से पाकिस्तानी टीम बिखरी हुई लग रही है. उसकी तरफ से लगातार आ रहे बयानों से लग रहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी टूटे हुए हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के समने बाबर आजम की सेना की तैयारियों की पोल खुल गई थी. इस मैच के बाद से पाकिस्तानी टीम लगातार निशाने पर है. उसे अपने फैंस, पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स की भड़ास झेलनी पड़ रही.

 

हसन अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘यह पीड़ादायक थी (भारत के खिलाफ हार). लेकिन यह दुनिया का अंत नहीं है. हमारा वाहन (टीम) अच्छे से आगे बढ़ रहा था लेकिन भारत के खिलाफ यह रुक गया. लेकिन आगे कई दूसरे बड़े पड़ाव हैं. हम एक साथ बैठे और स्वस्थ चर्चा की. हमने उन चीजों पर चर्चा की जिनमें सुधार की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा लेकिन हम भी एक बड़ी टीम हैं. हम विश्व कप जीतने आए हैं और अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं.’

 

हसन ने माना कमजोर रही पाकिस्तानी बॉलिंग

 

हसन स्वीकार किया कि पाकिस्तान की गेंदबाजी पारंपरिक रूप से उनका मजबूत पक्ष है लेकिन इस टूर्नामेंट में अब तक इस विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही. भारत बनाम पाकिस्तान मैच ऐसा है जो आपका करियर बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है. यह सच्चाई है.’ 

 

 

पाकिस्तानी टीम को खल रही फैंस की कमी

 

हसन ने कहा कि पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट के दौरान अपने प्रशंसकों की कमी खल रही है क्योंकि टीम के कई समर्थकों को अब तक भारत का वीजा नहीं मिला है. उन्होंने कहा, ‘बेशक हमें अपने प्रशंसकों की कमी खल रही है लेकिन यह हमारे नियंत्रण में नहीं है कि प्रशंसक यहां हैं या नहीं. एक पेशेवर के तौर पर हमें क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए. जब से आप (पाकिस्तानी पत्रकार) आए हैं हमारे प्रशंसक बढ़ गए हैं. आपको वीजा मिल गया है - हमारे 40 प्रशंसक थे, अब हमारे 43 - 45 - 47 प्रशंसक हैं.’

 

 

अगर तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट के कारण बाहर नहीं हुए होते तो हसन इस विश्व कप में नहीं खेल रहे होते. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आप लोगों को मेरी वाइल्ड कार्ड एंट्री पसंद नहीं आई. लेकिन मुझे खुद पर गर्व है.'

 

ये भी पढ़ें

Watch Video: रोहित को आउट किया तो कोहली ने 1 गेंद में 14 रन ठोक लिया बदला, हैरान कर देगा यह खेल!

IND vs BAN : 1.2.3...टीम इंडिया की फील्डिंग देख नहीं रोक पाएंगे हंसी! एक की जगह कैसे दिए 3 रन, VIDEO से खुली पोल
'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?