पाकिस्तान के खिलाफ 86 रन की धांसू पारी खेलने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल टूर्नामेंट में छाए हुए हैं. रोहित ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा पायदान हासिल कर लिया है. वहीं टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी छाए हुए हैं. बुमराह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नंबर 1 पायदान पर हैं. बुमराह ने अपने नाम कुल 8 विकेट कर लिए हैं.पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया था.
सबसे आगे बुमराह
बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लिए थे और इस तरह वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. वो न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर के साथ बराबरी पर हैं. मिचेल के भी 8 विकेट हैं. इसके अलावा मैट हेनरी ने भी 8 विकेट ले लिए हैं. पाकिस्तान के हसन अली भी लिस्ट में 7 विकेट के साथ शामिल हैं. जबकि टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा 5 विकेटों के साथ टॉप 5 में शामिल हैं.
वहीं अगर हम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पहले नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं. भारत के खिलाफ इस बल्लेबाज ने अपनी फिफ्टी मिस कर दी थी. रिजवान ने अब तक 2023 वर्ल्ड कप में कुल 248 रन बनाए हैं. उनसे पीछे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे हैं. जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 217 रन के साथ तीसरे पायदान पर हैं. चौथे नंबर पर 209 रन के साथ क्विंटन डी कॉक हैं. इसके अलावा श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस 198 रन के साथ 5वें पायदान पर हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं. विराट कोहली के अब तक तीन मुकाबलों में कुल 156 रन हैं. विराट टॉप 10 में शामिल हैं. टीम इंडिया के पुणे में बांग्लादेश से टक्कर लेनी है. भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और हर खिलाड़ी अपने फॉर्म में है.
ये भी पढ़ें :-