IND vs BAN: जिसके पास अंत में सबसे ज्यादा फील्डिंग मेडल होंगे उसे एक खास चीज दी जाएगी, रोहित शर्मा ने किया ऐलान

IND vs BAN: जिसके पास अंत में सबसे ज्यादा फील्डिंग मेडल होंगे उसे एक खास चीज दी जाएगी, रोहित शर्मा ने किया ऐलान
रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान

Highlights:

भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दियामैच के बाद विराट और जडेजा की चर्चा हुईरोहित ने ऐलान कर कहा कि, सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले को स्पेशल इनाम दिया जाएगा

टीम इंडिया ने पुणे के मैदान पर बांग्लादेश को आसानी से हराकर वर्ल्ड कप 2023 के चार मैचों में चार जीत हासिल कर ली है. पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में धांसू खेल दिखाने वाली टीम इंडिया इस बार के खिताब की प्रबल दावेदार है और ऐसा हम उसके प्रदर्शन में भी देख सकते हैं. बांग्लादेश के जरिए दिए गए 257 रन के लक्ष्य का पीछा टीम इंडिाय ने 3 विकेट गंवाकर 41.3 ओवरों में ही कर लिया. भारत ने 51 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से मुकाबले पर कब्जा कर लिया. जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने छक्के के साथ शतक पूरा किया.

 

लेकिन इस मैच में रवींद्र जडेजा और विकेट के पीछे केएल राहुल के जरिए लिए गए कैच की भी काफी चर्चा हो रही है. मोहम्मद सिराज की गेंद पर राहुल ने एक हाथ से चीते की तरह लपक कर मेहदी हसन मिराज को पवेलियन भेज दिया. जबकि मुशफिकुर रहीम का जडेजा ने स्क्वॉयर पर कूदकर ऐसा कैच लिया कि देखने वाले देखते रह गए. कैच लेने के बाद जडेजा ने फील्डिंग कोच को भी इशारा किया और कहा कि, फील्डिंग का मेडल मुझे ही मिलना चाहिए.

 

बता दें कि टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर को एक मेडल देते हैं. अब तक विराट, राहुल और शार्दुल ये मेडल जीत चुके हैं. ऐसे में चौथा मेडल किसे मिलेगा फिलहाल अब तक इसका वीडियो नहीं आया है. लेकिन इस मेडल को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा ऐलान कर दिया है.

 

बेस्ट फील्डर के लिए स्पेशल ऐलान

 

रवींद्र जडेजा की तारीफ करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, जडेजा ने गेंद के साथ कमाल तो किया ही लेकिन फील्डिंग में भी उन्होंने धांसू कैच लिया. हालांकि शतक तो शतक ही होता है. मेडल्स को लेकर रोहित ने कहा कि, हमारे ग्रुप के भीतर फिलहाल ये चल रहा है. मैच के बाद खिलाड़ियों को जब मेडल मिलता है तो इससे सभी और अच्छा करने की सोचते हैं और ये सभी को और ऊपर लेकर जाता है. हां जिस भी खिलाड़ी के पास वर्ल्ड कप के अंत में सबसे ज्यादा मेडल्स होंगे उसके लिए हमने कुछ बड़ा सोचा है. बता दें कि रोहित ने ये ऐलान नहीं किया कि उस खिलाड़ी को क्या मिलेगा. लेकिन इस स्पेशल ऐलान के बाद एक बात तो तय है कि आने वाले मैचों में टीम इंडिया फील्डिंग में और धमाल मचा सकती है.
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : 1.2.3...टीम इंडिया की फील्डिंग देख नहीं रोक पाएंगे हंसी! एक की जगह कैसे दिए 3 रन, VIDEO से खुली पोल

'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?