IND vs BAN: हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान का बचकाना बयान, कहा-भारत ने दिखा दिया कि वो हमसे बेहतर क्रिकेट खेल सकता है

IND vs BAN: हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान का बचकाना बयान, कहा-भारत ने दिखा दिया कि वो हमसे बेहतर क्रिकेट खेल सकता है
बांग्लादेशी कप्तान का अजीब बयान

Story Highlights:

भारत ने बांग्लादेश को मात दे दी हैहार के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने अजीब बयान दिया हैभारतीय टीम को शान्तो ने खुद से बेहतर बताया है

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 51 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ भारत ने ये भी दिखा दिया कि बड़े टूर्नामेंट्स का असली बॉस कौन है. टीम इंडिया के ओपनर्स और फिर विराट- राहुल की कमाल की पारी ने भारत को जीत की बस पर सवार कर दिया. हालांकि इस जीत के बाद बांग्लादेश के लिए इकलौते मैच में कप्तानी करने वाले नजमुल हुसैन शान्तो ने बचकाना बयान दे दिया.

शाकिब अल हसन के मैच से बाहर होने के बाद नजमुल हुसैन शान्तो ने बांग्लादेश की कप्तानी संभाली. टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वर्ल्ड कप में बांग्लादेशी ओपनिंग जोड़ी ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की जो 88 गेंद पर 93 रन थी. ये साझेदारी लिटन दास और तंजिद हसन के बीच हुई. हार्दिक पंड्या की चोट के बावजूद अगले 13 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के टॉप 4 विकेटों को ढेर कर दिया. लेकिन किसी तरह अंत में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 256 रन बनाने में कामयाब रही.

बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : 1.2.3...टीम इंडिया की फील्डिंग देख नहीं रोक पाएंगे हंसी! एक की जगह कैसे दिए 3 रन, VIDEO से खुली पोल

'बाकी के 10 खिलाड़ी गूंगे या बहरे नहीं...', रोहित शर्मा की कप्तानी पर क्या बोल गया पाकिस्तान का ये पूर्व कप्तान ?