भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 51 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ भारत ने ये भी दिखा दिया कि बड़े टूर्नामेंट्स का असली बॉस कौन है. टीम इंडिया के ओपनर्स और फिर विराट- राहुल की कमाल की पारी ने भारत को जीत की बस पर सवार कर दिया. हालांकि इस जीत के बाद बांग्लादेश के लिए इकलौते मैच में कप्तानी करने वाले नजमुल हुसैन शान्तो ने बचकाना बयान दे दिया.
शाकिब अल हसन के मैच से बाहर होने के बाद नजमुल हुसैन शान्तो ने बांग्लादेश की कप्तानी संभाली. टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वर्ल्ड कप में बांग्लादेशी ओपनिंग जोड़ी ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की जो 88 गेंद पर 93 रन थी. ये साझेदारी लिटन दास और तंजिद हसन के बीच हुई. हार्दिक पंड्या की चोट के बावजूद अगले 13 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के टॉप 4 विकेटों को ढेर कर दिया. लेकिन किसी तरह अंत में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 256 रन बनाने में कामयाब रही.
बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें :-