IND vs PAK मुकाबले से पहले टीम इंडिया को फायदा तो पाकिस्तान का बड़ा नुकसान, अफगानिस्तान पर जीत से ऐसा क्या हुआ ?

IND vs PAK मुकाबले से पहले टीम इंडिया को फायदा तो पाकिस्तान का बड़ा नुकसान, अफगानिस्तान पर जीत से ऐसा क्या हुआ ?
रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाबर आजम

Story Highlights:

भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में पछाड़ाअफगानिस्तान पर जीत से हुआ बड़ा फायदा

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Points Table) में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जैसे ही अफगानिस्तान को 90 गेंद पहले हराया. ठीक उसी पल भारत को इस जीत के लिए जहां दो अंक मिलें. वहीं वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में टीम इंडिया ने बड़ी छलांग लगा डाली और बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को पछाड़ डाला.

पाकिस्तान से आगे निकला भारत 


अफगानिस्तान की टीम भारत के सामने दिल्ली के मैदान में पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 272 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की 131 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी के दमपर 35 ओवरों में ही दो विकेट पर 273 रन बनाकर जीत हासिल कर डाली. इस जीत से भारत के नेट रनर रेट में काफी फायदा हुआ और उनकी टीम अब वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में चौथे से दूसरे पायदान पर आ गई है. भारत के नाम अब दो मैचों में चार अंक हो गए हैं. जबकि इसके साथ टीम इंडिया का नेट रन रेट 1.50 हो गया है. जबकि इतने ही दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हासिल करने वाली पाकिस्तान तीसरे स्थान पर आ गई है. उसका नेट रन रेट 0.93 का है. वहीं अंक तालिका में टॉप पर न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में दो जीत से चार अंक के साथ 1.96 का रन रेट लेकर बनी हुई है. 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


वहीं मैच में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए टीम इंडिया के सामने 50 ओवरों में दो विकेट पर 272 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर 84 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्के से 131 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में विराट कोहली ने नाबाद 55 रन बनाकर भारत को 35 ओवर में ही जीत दिला डाली. अब भारत का सामना अगले मैच में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान में बाबर आजम की टीम पाकिस्तान से होगा. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें अपने पहले दो-दो मुकाबले जीत चुकी हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG, VIDEO : World Cup में जसप्रीत बुमराह का नया सेलिब्रेशन, 6700 किमी दूरे बैठे स्टार की उतारी नकल

'जीतेगा भाई जीतेगा पाकिस्तान जीतेगा', हैदराबाद फैंस ने जमकर किया सपोर्ट, बाबर एंड कंपनी को खुशी के साथ किया विदा, VIDEO