भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के इस हाईवोल्टेज मैच के लिए अहमदाबाद भी पहुंच गई है, जबकि टीम इंडिया गुरुवार दोपहर पहुंचेगी. अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के प्लेयर्स के बीच करीब 2 किलोमीटर की दूरी होगी. दरअसल दोनों टीमों के होटल में 2 किलोमीटर की दूरी है.
पाकिस्तानी टीम टाइट सिक्योरिटी के बीच बुधवार को हैदराबाद से अहमदाबाद पहुंची थी. होटल में बाबर आजम की टीम का ग्रैंड वेलकम हुआ. टीम गुरुवार को शाम 6 से 9 बजे के बीच ट्रेनिंग करेगी. भारतीय टीम गुरुवार को दोपहर में दिल्ली से अहदाबाद पहुंचेगी. भारत ने दिल्ली में बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला खेला था, जिसके बाद रोहित शर्मा की टीम गुरुवार को रवाना होगी. हालांकि टीम इंडिया गुरुवार को प्रैक्टिस नहीं करेगी, क्योंकि वो उनका ट्रेवल डे है.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
सिक्योरिटी से खुश पाकिस्तान
अहमदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था को देखकर पाकिस्तान की टीम काफी खुश है. बाबर आजम की सेना करीब 2 सप्ताह हैदराबाद में ठहरी थी और वहां से अब सीधे अहमदाबाद पहुंची. क्रिकबज के अनुसार अहमदाबाद पहुंचने के बाद पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट को बाबर आजम के प्लेयर्स की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताया गया था, जिससे उनका मैनेजमेंट खुश है.
शानदार फॉर्म में भारत और पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मैच का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है. दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट और एशिया कप में ही आमने सामने होती है. ऐसे में इस टक्कर का इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को रहता है. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में चल रही है. भारत और पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में अभी 2-2 मैच खेले और दोनों मैच जीते.
ये भी पढ़ें :-
World Cup 2023: विराट कोहली और नवीन उल हक की यारी, गौतम गंभीर बोले- चिढ़ाने की जरूरत नहीं है