आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. जिसको लेकर अहमदाबाद की पुलिस ने जहां सुरक्षा काफी कड़ी कर रखी है. वहीं अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने अब भारत-पाकिस्तान मैच की नकली टिकट बनाने वाले चार लोगों के गिरोह को गिरफ्तार भी कर डाला है. इन चारों लोगों के पास से नकली टिकट बनाने के सामान सहित करीब एक लाख 98 हजार रुपये की सम्पत्ति जब्त हुई है.
20 हजार में बेच रहे थे 2 हजार की नकली टिकट
भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की कालाबजारी और नकली टिकट को लेकर अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने काफी कड़ी सुरक्षा कर रखी है. जिसके तहत 4 लोगों को भारत-पाकिस्तान मैच की 150 नक़ली टिकट और टिकट बनाने के मशीन के साथ गिरफ़्तार किया है. आरोपियों द्वारा नक़ली 2,000 रुपए के टिकट 20,000 रुपए में बेचे जा रहे थे.
आरोपी कुश मीणा फोटोकॉपी की दुकान चलाता है, जिसका संपर्क जैमिन प्रजापति और राजवीर ठाकोर ने किया था. इन दोनों ने कुश से एक असली टिकट का इंतज़ाम करने को कहा था. जिसके बाद ध्रुमिल ठाकोर ने असली टिकट लाकर तीनों को दिया था, और कलर प्रिंटर ख़रीदा गया था. जैमिन और राजवीर ने 40 टिकट सोशल मीडिया के माध्यम से बेचे थे. जिसके बाद अब इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
बम बलास्ट की धमकी देने वाला भी हुआ गिरफ्तार
वहीं इससे पहले भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले करण मावी को भी अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. ये व्यक्ति बीसीसीआई को हमले के ईमेल हिंदी भाषा में लिखकर धमकी के तौरपर भेज रहा था. ईमेल में लिखा था कि 14 अक्टूबर को मोटेरा इलाके में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बम ब्लास्ट होगा और 'हर कोई कांप उठेगा'.
(रिपोर्ट - अतुल तिवारी)
ये भी पढ़ें :-