Indian Cricket Team 36 साल बाद दिवाली के दिन खेलेगी मैच, जानिए आखिरी बार कब हुआ ऐसा और कौन जीता

Indian Cricket Team 36 साल बाद दिवाली के दिन खेलेगी मैच, जानिए आखिरी बार कब हुआ ऐसा और कौन जीता

Indian Cricket Team Match on Diwali: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वर्ल्ड कप 2023 में दिवाली के दिन मैच खेलेगी. 12 नवंबर को नेदरलैंड्स से बेंगलुरु में उसका सामना होना है. ऐसा वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल में बदलाव के चलते हुआ है. आईसीसी ने 9 अगस्त को संशोधित वर्ल्ड कप शेड्यूल ( Revised World Cup 2023 Schedule) जारी किया था. इसके तहत भारत-नेदरलैंड्स मैच (India vs Netherlands World Cup Match) को 11 के बजाए 12 नवंबर को कर दिया गया जिससे यह वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मुकाबला हो गया. पहले 12 नवंबर यानी दिवाली को दो मैच थे जिन्हें अब 11 नवंबर को किया गया. इससे भारत को 36 साल बाद दिवाली के दिन क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिल रहा है.

आखिरी बार 1987 में भारत ने दिवाली के दिन क्रिकेट मैच खेला था. दिलचस्प बात है कि तब भी वर्ल्ड कप ही था और भारत उसका मेजबान था. 1987 में भारत का दिवाली के दिन ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ था. तब मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय टीम के कप्तान थे. भारत ने मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 56 रन से जीत दिलाई थी. उन्होंने 45 गेंद में नाबाद 54 रन बनाए. फिर गेंद से जादू बिखेरा और तीन विकेट लिए. इससे ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य से दूर रह गया. हालांकि आगे चलकर ऑस्ट्रेलिया ने ही वर्ल्ड कप जीता था.

36 साल पहले दिवाली के दिन भारत के मैच में क्या हुआ

 

भारत ने पिछले कुछ सालों में दिवाली के आसपास काफी मैच खेले हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ही भारतीय टीम ने दिवाली से एक दिन पहले पाकिस्तान का सामना किया था. तब विराट कोहली के जबरदस्त खेल के बूते उसने रोमांचक जीत हासिल की थी. इससे पहले भी दिवाली के आसपास जो मैच हुए हैं उनमें भारत ने कामयाबी हासिल की है.

 

ये भी पढ़ें

Ravindra Jadeja का सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट, 5 महीने में 3 बार लिया गया सैंपल, कोहली का 3 साल से नहीं हुआ, जानिए बाकियों का हाल
KL Rahul: केएल राहुल का World Cup 2023 की टीम इंडिया में कैसे होगा सेलेक्शन? इन मैचों से होगा फैसला
Prithvi Shaw ने डबल सेंचुरी फोड़ने के बाद टीम इंडिया में सेलेक्शन पर कही बड़ी बात, बोले- भारतीय चयनकर्ता क्या...