World Cup: भारतीय खिलाड़ियों को इस कारण से दिया जा रहा बेस्ट फील्डर का मेडल, एशिया कप में छुपी है दिलचस्प वजह

World Cup: भारतीय खिलाड़ियों को इस कारण से दिया जा रहा बेस्ट फील्डर का मेडल, एशिया कप में छुपी है दिलचस्प वजह
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में बेस्ट फील्डर मेडल सेरेमनी शुरू की है.

Highlights:

वर्ल्ड कप में अभी तक विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर को बेस्ट फील्डर का मेडल मिल चुका है.भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद कहा था कि पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर को स्पेशल तोहफा मिलेगा.

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की बेस्ट फील्डिंग की मेडल सेरेमनी काफी पसंद की जा रही है. सोशल मीडिया पर इसे काफी सराहा जा रहा है. साथ ही कई एक्सपर्ट और क्रिकेट को जानने वाले लोग भी टीम इंडिया के इस रिवाज की वाहवाही कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि फील्डिंग को इस तरह की तवज्जो देना शानदार कदम है और यह आधुनिक क्रिकेट के सबसे अहम पहलू को हाईलाइट करने की बढ़िया कोशिश है. लेकिन आखिर भारतीय टीम में ड्रेसिंग रूम मेडल सेरेमनी शुरू कैसे हुई. इस सवाल का जवाब एशिया कप 2023 से जुड़ा हुआ है.

 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका में एशिया कप के मुकाबले में भारतीय फील्डिंग खराब रही थी. इसके अलावा वेस्ट इंडीज दौरे पर भी कुछ मैचों में देखा गया था कि फील्डिंग में गिरावट है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने इसमें सुधार करने और खिलाड़ियों में जोश जगाने के लिए बेस्ट फील्डर मेडल के आइडिया पर काम किया. इसके तहत हरेक मैच में सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मैच के बाद पुरस्कृत करने का फैसला किया गया. वर्ल्ड कप के पहले मैच से ही इसकी शुरुआत हो गई. अभी तक पांच मैचों में विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर को यह मेडल मिल चुका है.

 

 

बेस्ट फील्डर का मेडल खिलाड़ियों में जगा रहा दिलचस्पी

 

देखा गया है कि भारतीय खिलाड़ी भी इस मेडल को हासिल करने के लिए बेताब हैं. जडेजा और अय्यर ने तो मैच के दौरान जबरदस्त कैच लपकने के बाद यह मेडल हासिल करने के लिए फील्डिंग कोच टी दिलीप की तरफ इशारा किया था. फील्डिंग कोच भी नए-नए तरीकों से बेस्ट फील्डर का मेडल देकर खिलाड़ियों में उत्सुकता जगा रहे हैं. जडेजा के नाम का ऐलान स्टेडियम की स्क्रीन के जरिए किया गया तो अय्यर का नाम स्पाइडर कैम के जरिए सामने आया. बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किए जा रहे वीडियो में खिलाड़ी मेडल पाने और विजेता का नाम जानने को लेकर काफी उत्साह दिखाते हैं.

 

 

रिपोर्ट में बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'पहले टीम के कोच आमतौर पर मौखिक रूप से ही मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वालों की तारीफ करते थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के बाद टीम मैनेजमेंट को लगा कि खिलाड़ियों के बीच माहौल को प्रतियोगी बनाने के लिए ऐसा कुछ करना चाहिए जहां सबसे अच्छे फील्डर को मेडल मिले.'

 

पूरे वर्ल्ड कप में जो सबसे अच्छी फील्डिंग करेगा उसे आखिर में स्पेशल इनाम दिया जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद यह जानकारी दी थी. ऐसे में खिलाड़ी अपने स्टैंडर्ड को लगातार बेहतर कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान को पीटकर अफगान खिलाड़ियों ने लगाए 'अल्लाह हू अकबर' के नारे, 2009 में डेब्यू करने वाला खिलाड़ी था सबसे आगे, VIDEO
3 हार के बाद भी पाकिस्तान कर सकता है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, बस इस टीम के नुकसान के लिए करनी होगी दुआ
जिस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, बाबर आजम ने अंत में उसी को दिया खास तोहफा, तस्वीर आई सामने