ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीता तो न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को गालियां दे रहे भारतीय फैंस, मिला करारा जवाब

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीता तो न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को गालियां दे रहे भारतीय फैंस, मिला करारा जवाब
जिम्मी नीशम न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर हैं. वे 2023 वर्ल्ड कप में भी खेले थे.

Story Highlights:

जिम्मी नीशम न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं और वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा भी थे.न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से बाहर हुई थी.

भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम किया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने छह विकेट से मैच जीता और छठी बार ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया. इस नतीजे के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. भारतीय फैंस फाइनल में हार से बुरी तरह निराश हैं और अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं. लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी रहे जो अपनी भड़ास गालियों के जरिए निकाल रहे. वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पर्सनल मैसेज कर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमें से कुछ ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम को भी नहीं बख्शा. उन्होंने इस खिलाड़ी के लिए भी इंस्टाग्राम पर जाकर बहुत गंदे शब्द लिखे. इस पर नीशम ने भी पलटवार किया और उन भारतीय फैंस की मूर्खता को सार्वजनिक किया.

नीशम ने मैसेज में उन्हें मिल रही गालियों के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए. साथ ही लिखा, 'कल रात का मैच नहीं देखा लेकिन मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया जीता?' दूसरी स्टोरी में भी गालियों का स्क्रीनशॉट लगाते हुए उन्होंने लिखा, 'मैंने क्या मिस कर दिया?' इसके बाद नीशम ने तीसरी स्टोरी पर मिडिल फिंगर दिखाते हुए अपनी फोटो पोस्ट की और लिखा, 'लोग जो नहीं जानते कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दो अलग-अलग देश हैं.' ऐसा पहले भी हो चुका है जब नीशम को भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर गालियां सुननी पड़ी.

मैक्सवेल की पत्नी ने भी जाहिर की नाराजगी

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा का जवाब नहीं, ICC टीम ऑफ द टूर्नामेंट के बने कप्तान, 5 भारतीयों के साथ ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही मिली जगह
World Cup 2023: चार साल बाद इन तीन देशों में खेला जाएगा अगला वर्ल्ड कप, जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट
World Cup Final में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद आर. अश्विन का छलका दर्द, कहा- कल रात दिल टूटे और...