केएल राहुल कैसे बने बॉलीवुड के अन्‍ना की बेटी के हमसफर , प्‍यार के परवान चढ़ने की कमाल की स्‍टोरी

केएल राहुल कैसे बने बॉलीवुड के अन्‍ना की बेटी के हमसफर , प्‍यार के परवान चढ़ने की कमाल की स्‍टोरी
केएल राहुल और अथिया शेट्टी इसी साल शादी के बंधन में बंधे थे

Story Highlights:

केएल राहुल और अथिया की लव स्‍टोरीजनवरी के थामा था एक-दूसरे का हाथलंबे समय से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्‍ता काफी पुराना है. इस लिस्‍ट में शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान, विराट (Virat kohli)-अनुष्का, संगीता बिजलानी-मोहम्मद अजहरुद्दीन, केएल राहुल (KL Rahul)-अथिया शेट्टी (athiya shetty) का नाम शामिल है. भारतीय ओपनर केएल राहुल ने इसी साल के शुरुआत में बॉलीवुड केअन्‍ना यानी सुनील शेट्टी की बेटी अथिया का हाथ थामा था. सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस पर दोनों ने 23 जनवरी को सात फेरे लिए थे. दोनों कब और कैस मिले. दोनों का प्यार कैसे परवान चढ़ा... इसकी भी गजब कहानी है.

2021 में जब केएल राहुल टेस्ट सीरीज  लिए इंग्लैंड गए थे तो उनके साथ अथिया गई थीं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए मिले थे. सोशल मीडिया पर जब दोनों की तस्वीरें वायरल होने लगीं तो दोनों को लेकर खबरें भी उड़ने लगी. राहुल और अथिया शेट्टी दोनों अक्‍सर क्‍वालिटी समय बिताते थे. लंबे समय तक दोनों ने पब्लिकली अपने प्‍यार का इजहार नहीं किया था, मगर  एक दिन ऐसा आया जब राहुल और अथिया ने अपने रिश्ते का दुनिया के सामने इजहार कर दिया. इस रिश्ते में पहला कदम केएल राहुल ने उठाया. उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर अथिया की फोटो शेयर की और बेहद रोमांटिक कैप्शन लिखा.

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

बुरे वक्‍त में ससुर ने दिया साथ


इसके बाद तो दोनों की काफी तस्‍वीर सामने आने लगी. पिछले साल तो आईपीएल के दौरान अथिया अपने पिता के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच भी देखने पहुंची थी. जब राहुल का बल्‍ला नहीं चल रहा था, तब सुनील शेट्टी ने एक पोस्‍ट शेयर करके उनका जोश बढ़ाया था. केएल राहुल भी अथिया के भाई की फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग के वक्‍त नजर आए थे. इससे दोनों के रिश्‍ते पर एक मुहर भी लग गई थी और फिर इस साल के शुरुआत ने दोनों ने एक होने का फैसला लिया.

 

 

 

एड शूट में भी आए एक साथ


रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों छुट्टियां मनाने एक साथ थाइलैंड भी जा चुके हैं. वहीं राहुल जब चोट के चलते टीम से बाहर थे तो अथिया ने उनका काफी ज्यादा हौसला बढ़ाया. राहुल की ग्रोइन इंजरी के दौरान अथिया उनके साथ जर्मनी गईं थीं और उनकी पूरी रिकवरी के दौरान उनके साथ थीं. अथिया ने राहुल के साथ कई बड़े एड भी किए गए हैं.

 

ये भी पढ़ें-
 

SA vs NED: 15 साल पहले विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के खिलाफ खोला मोर्चा, 8 दिन पहले वनडे डेब्यू, अब अपने ही देश के खिलाफ खेलेगा MBA डिग्री वाला गेंदबाज

पाकिस्‍तान की मेहमाननवाजी, वर्ल्‍ड कप क्‍वालिफायर खेलने आई टीम, ट्रक में कबाड़ की तरह भरकर होटल पहुंचाया सामान

शर्मनाक झूठ! पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने इनरवियर के आगे बैठकर प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की फर्जी फोटो शेयर की, PCB भी हो रहा ट्रोल, जानिए पूरा मामला