IND vs PAK: भारत से हार के बाद पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स में रार, बाबर आजम की कप्‍तानी पर 'झगड़ा'

IND vs PAK: भारत से हार के बाद पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स में रार, बाबर आजम की कप्‍तानी पर 'झगड़ा'
भारत ने बीते दिनों पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हराया था

Highlights:

शोएब मलिक के एक बयान से यूसुफ नाराज

बाबर आजम की क‍प्तानी पर दिया था बयान

पाकिस्‍तान अभी तक भारत के हाथों वर्ल्‍ड कप में मिली हार हजम नहीं कर पाया. बीते दिनों वर्ल्‍ड कप के अहम मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बाबर आजम (Babar Azam) की पाकिस्‍तान टीम को 7 विकेट से हरा दिया था. इसके बाद तो बाबर आजम की जमकर आलोचना होने लगी. उनकी कप्‍तानी पर सवाल खड़े होने लगे. कुछ तो उन्‍हें कप्‍तानी छोड़ने के लिए भी कहने लगे. इस बात को लेकर पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स आमने-सामने हो गए. अब मोहम्‍मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने शोएब मलिक (Shoaib Malik) के साथ वसीम अकरम (Wasim Akram) पर भी निशाना साधा. 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


वर्ल्‍ड कप में भारत के हाथों पाकिस्‍तान की 8वीं हार के बाद लाइव टीवी शो में एक पैनल चर्चा में शोएब मलिक ने बाबर की काबिलियत पर सवाल खड़ा किया था. उनका कहना था कि बाबर आउट ऑफ द बॉक्‍स नहीं सोचते. शोएब मलिक का कहना था कि उन्‍हें कप्‍तानी छोड़कर बतौर बल्‍लेबाज टीम में अपना योगदान देना चाहिए. शोएब ने कहा- 


मैंने पहले भी कहा था कि बाबर आजम को कप्‍तानी छोड़ देनी चाहिए. ये मेरा निजी ओपिनियन है. बाबर बतौर कप्‍तान कुछ अलग नहीं सोचते. वो कप्‍तानी कर रहे हैं, मगर सुधार नहीं आ रहा. वो बतौर प्‍लेयर पाकिस्‍तान के लिए कमाल कर सकते हैं. शाहीन को बतौर कप्‍तान बाबर की जगह लेना चाहिए, क्‍योंकि पाकिस्‍तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिए उनकी लीडरशिप क्‍वालिटी सबने देखी है.

 

ये भी पढ़ें-

 

पाकिस्‍तान की मेहमाननवाजी, वर्ल्‍ड कप क्‍वालिफायर खेलने आई टीम, ट्रक में कबाड़ की तरह भरकर होटल पहुंचाया सामान

IND vs PAK मैच पर पाकिस्तानी टीम डायरेक्टर के विवादित बयान पर ICC से आया रिएक्शन, कहा- रिव्यू करेंगे

40 साल से युद्ध से जूझ रहे अफगानिस्तान में कैसे दाखिल हुआ क्रिकेट, किस तरह हुआ लोकप्रिय, भारत का है खास योगदान