पाकिस्तान के खिलाफ जिस खिलाड़ी ने लूटी महफिल, उसे Playing XI में जगह नहीं दे रहे रोहित शर्मा

पाकिस्तान के खिलाफ जिस खिलाड़ी ने लूटी महफिल, उसे Playing XI में जगह नहीं दे रहे रोहित शर्मा
शमी को नहीं मिल रहा मौका

Story Highlights:

भारत- पाक की टीमें ऐतिहासिक मुकाबले के लिए तैयारपाकिस्तान अब तक नहीं जीत पाया है भारत के खिलाफरोहित एंड कंपनी आत्मविश्वास से लैस

भारत और पाकिस्तान दोनों देश नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए हल्ला बोलने के लिए तैयार हैं. दोनों ही टीमें अपने पहले दो मुकाबले जीत कर आ रही हैं. ऐसे में किस टीम का पलड़ा भारी है और कौन कमजोर है. फिलहाल इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. एक तरफ बाबर का बल्ला खामोश है तो दूसरी ओर रोहित- विराट रन बना रहे हैं. टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर कमाल दिखा रहा है तो पाकिस्तान की पेस बैटरी खूब रन खा रही है. हालांकि इन सबके बीच एक भारतीय खिलाड़ी ऐसा है जिसका प्लेइंग 11 में न होना फैंस को टेंशन में डाल रहा है.

पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. लेकिन इस गेंदबाज को अब तक वनडे वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं मिला है. 2 मुकाबलों में एक भी शमी को रोहित ने मौका नहीं दिया. लेकिन शमी के आंकड़े पाकिस्तान के खिलाफ इतने तगड़े हैं कि उन्हें 14 अक्टूबर वाले मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.

3 मैचों में 5 विकेट

 

जबकि अब तक पाकिस्तान के खिलाफ इस गेंदबाज ने 3 मैच खेले हैं और कुल 5 विकेट लिए हैं. इन मैचों में चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप और वर्ल्ड कप शामिल है. शमी ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 28 ओवर फेंके हैं जिसमें उन्होंने 107 रन खाए हैं. शमी का बेस्ट प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन देकर 4 विकेट है. वहीं उनकी इकॉनमी 4 के भीतर है.

 

शमी के वनडे करियर की बात करें तो इस गेंदबाज ने अब तक 94 वनडे में कुल 171 विकेट लिए हैं. 50 ओवर फॉर्मेट में इस गेंदबाज की इकॉनमी 5.58 की है और औसत 25.5 की है. वहीं शमी के नाम सबसे ज्यादा बार 4 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है. अब तक शमी ने तीन बार ये कारनामा किया है. वहीं 80 मैचों में 150 विकेट पहुंचने वाले शमी तीसरे तेज गेंदबाज हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK Weather Report: बारिश बनेगी विलेन या खिली रहेगी धूप? क्या कहता है मौसम विभाग, जानें लेटेस्ट अपडेट

IND vs PAK : महामुकाबले के लिए ये होगी भारत और पाकिस्तान की Playing XI? इस भारतीय का होगा वर्ल्ड कप डेब्यू!