IND vs SL : रिकॉर्ड जीत के बाद ये क्या कह बैठे सिराज? मोहम्मद शमी पर सवाल पूछा तो बोले- उनके बारे में बात मत कीजिए

IND vs SL : रिकॉर्ड जीत के बाद ये क्या कह बैठे सिराज? मोहम्मद शमी पर सवाल पूछा तो बोले- उनके बारे में बात मत कीजिए
मोहम्मद शमी के नाम वर्ल्ड कप में 45 विकेट हो चुके हैं.

Highlights:

मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में तीन ही मैच खेले हैं और इनमें 14 विकेट ले चुके हैं.वर्ल्ड कप इतिहास में मोहम्मद शमी भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में भारत की श्रीलंका पर जीत के नायक मोहम्मद शमी रहे. उन्होंने 18 रन देकर पांच विकेट लिए और वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. टीम इंडिया में उनके साथी मोहम्मद सिराज ने उनके खेल की जबरदस्त तारीफ की. उन्होंने मैच के बाद कहा कि मोहम्मद शमी की बात ही मत कीजिए. वह अलग लेवल का खेल रहे हैं. उनकी सीम बॉलिंग का जवाब नहीं. शमी ने इस वर्ल्ड कप में तीन ही मैच खेले हैं और इनमें 14 विकेट ले चुके हैं. श्रीलंका पर जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला देश बन गया. उसने मुंबई में श्रीलंका को 302 रन से हराया. शमी के अलावा सिराज ने तीन और जसप्रीत बुमराह व रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया.

 

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सिराज ने शमी के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'उनकी बात मत करिए. उन्हें अगर नींद में भी बॉलिंग करने को कहेंगे तो वह इसी तरह सीम पर डालेंगे. हम लोग बॉलिंग करते रह जाते हैं और वे आते हैं और पांच विकेट ले जाते हैं. वे खूब मेहनत करते हैं और नेट्स में भी नहीं रुकते.' वहीं शमी ने अपनी बॉलिंग के बारे में कहा कि बॉलिंग में रिदम कर रही है जिससे मैदान पर तूफान आ रहा है. पूरी बॉलिंग कमाल कर रही है. सभी मिलकर खेल का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह गेंद को सही जगह पर सही तरह से पिच करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें रिदम मिल रही है. अगर वह नहीं होगी तो बड़े टूर्नामेंट में मुश्किल होती है. इसलिए शुरुआत से ही कोशिश रहती है कि सही जगह और सही लैंथ रखी जाए.

 

 

शमी ने तीन मैच में दूसरी बार लिए 5 विकेट

 

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में शमी 10वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए और इसमें लगातार दो गेंद में दो विकेट ले लिए. उन्होंने पहले चरिथ असलंका को आउट किया फिर दुशन हेमंता को खाता खोले बिना वापस भेज दिया. दुष्मंता चमीरा उनके तीसरे शिकार बने तो एंजेलो मैथ्यूज को बोल्ड कर उन्होंने चार विकेट पूरे किए. कसुन रजीता के जरिए उन्होंने इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार शमी ने अपने पांच विकेट पूरे किए.

 

वर्ल्ड कप में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज बने

 

शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला. इसमें उन्होंने 54 रन देकर पांच बल्लेबाजों को आउट किया. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उनके नाम चार विकेट रहे. इनके जरिए उनके नाम वर्ल्ड कप इतिहास में अब 45 विकेट हैं. उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा जिन्होंने 44-44 विकेट लिए थे. शमी ने अभी तक जितने भी वर्ल्ड कप विकेट लिए हैं उनमें कोई भी एलबीडब्ल्यू नहीं है. 

 

ये भी पढ़ें

भारत दो शानदार रिकॉर्ड के साथ लगातार चौथी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचा, रोहित की टीम इंडिया ने लगाया सत्ते पे सत्ता

IND vs SL : 5, 4, 5... तीन मैच में 14 विकेट लेने वाले शमी ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी का खुद खोला राज, कहा - मेरी गेंदबाजी में रॉकेट...
IND vs SA: श्रीलंका को रौंदने के बाद रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका को दी खुली चुनौती, कहा- वो अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हम...