न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 के बीच बुरी खबर है. कप्तान केन विलियमसन के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. इससे उन्हें फ्रेक्चर होने की पुष्टि हुई है. हालांकि केन विलियमसन न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बने रहेंगे. टॉम ब्लंडेल को उनके कवर के तौर पर बुलाया गया है. न्यूजीलैंड को उम्मीद है कि विलियमसन आगे के मैचों के लिए फिट हो जाएंगे. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में यह चोट लगी थी. इसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे. इससे पहले उन्होंने अर्धशतक लगाया था. दिलचस्प बात है कि चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से ही उन्होंने इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेला था.
न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच में विलियमसन को रन लेते समय हाथ के अंगूठे में चोट लग गई और एहतियात के तौर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. तब उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह फिट हो जाएंगे. उन्होंने कहा था, ‘मेरे अंगूठे में थोड़ी चोट लग गई थी जिससे मुझे बल्ला पकड़ने में मुश्किल हो रहा था. इसलिए मैं रिटायर हो गया. मैं कल इसका स्कैन कराऊंगा और उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा.’ लेकिन स्कैन में फ्रेक्चर सामने आया. टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि वह टूर्नामेंट में आगे विलियमसन के खेलने की उम्मीद रखते हैं.
स्टीड ने कहा, 'पहली बात तो यह है कि घुटने की चोट से लौटने के बाद इतनी कड़ी मेहनत के बाद हमें केन के लिए बुरा लग रहा. यह निराशाजनक खबर है, शुरुआती जांच से हमें आशा मिली है कि वह आराम और रिहैबिलिटेशन के बाद लीग स्टेज के आगे के मैचों में उतर सकते हैं. केन हमारी टीम के बड़ा हिस्सा हैं और विश्व स्तरीय कप्तान और खिलाड़ी हैं. इसलिए हम उसे वापसी का हरेक मौका देंगे.'
6 महीने बाद विलियमसन ने की थी वापसी
विलियमसन इससे पहले आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे. इसकी वजह से छह महीने तक वे क्रिकेट नहीं खेल पाए. पूरी तरह फिट न होने पर भी उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुना गया था. फिर बांग्लादेश के खिलाफ मैच से उनकी वापसी हुई. उन्होंने 78 रन की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड के सामने 246 रन का लक्ष्य था और उसने 42.5 ओवर में दो विकेट पर 248 रन बनाकर आसान की दर्ज की. न्यूजीलैंड ने इस मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की.
कौन हैं टॉम ब्लंडेल
ब्लंडेल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक नौ वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें 33.85 की औसत से 237 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए दो अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं. उनके बारे में स्टीड ने कहा कि ब्लंडेल की विविधता के चलते उसे कवर के तौर पर लिया है. हेनरी निकल्स बगल के खिंचाव से जूझ रहे हैं. इस वजह से उनके नाम पर विचार नहीं हुआ. टॉम ने इस साल पाकिस्तान और बांग्लादेश का दौरा किया और अच्छा खेल दिखाया. वह बैटिंग में कहीं पर भी खेल सकता है और विकेटकीपिंग भी कर सकता है.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: बाबर आजम के नाम हैं ये 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 फुट 11 इंच के पाकिस्तानी कप्तान का निकनेम है बॉबी
IND vs PAK मैच से ठीक पहले करोड़ो भारतीय फैंस को झटका, टूटा लोगों का दिल, जानिए पूरा मामला
IND vs PAK: भारत के खिलाफ इसलिए जीत से दूर हो जाएगी पाकिस्तान की टीम, बाबर की टीम के भीतर भारी टेंशन