हार्दिक पंड्या और जडेजा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा '2023 वर्ल्ड कप का युवराज सिंह', हरभजन सिंह का बड़ा दावा

हार्दिक पंड्या और जडेजा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा '2023 वर्ल्ड कप का युवराज सिंह', हरभजन सिंह का बड़ा दावा
कौन होगा अगला युवराज

Highlights:

भारतीय टीम धांसू फॉर्म में हैटीम इंडिया का हर खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहा हैभारत को इस वर्ल्ड कप का फेवरेट बताया जा रहा है

साल 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह थे. युवराज को उस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से नवाजा गया था. 28 साल बाद युवराज और बाकी के खिलाड़ियों के योगदान से टीम इंडिया वनडे में चैंपियन बनी थी. एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था. वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. इस वर्ल्ड कप में युवराज अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन फॉर्म में थे. इस बल्लेबाज ने 9 मैचों में 362 रन और 15 विकेट अपने नाम किए थे.

 

भज्जी ने कोहली को चुना


साल 2011 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने 2015 और 2019 वर्ल्ड कप भी खेला लेकिन टीम इंडिया इसे जीत नहीं पाई. ऐसे में साल 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फेवरेट बताया जा रहा है. रोहित एंड कंपनी ने कुल 4 मैच खेले हैं और टीम को सभी 4 मुकाबलों में जीत मिली है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी धांसू फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वहीं टीम के पास दो स्टार ऑलराउंडर भी हैं जो जडेजा और पंड्या हैं.

 

लेकिन इन सबके बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह से जब ये पूछा गया कि वर्तमान में कौन खिलाड़ी है जिसे 2011 वर्ल्ड कप वाले युवराज का दर्जा मिल सकता है? तो इसपर उन्होंने अलग खिलाड़ी का नाम लिया. हरभजन ने हार्दिक पंड्या और रवींद्र का नाम न लेकर विराट कोहली को साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप का युवराज सिंह बताया है.

 

फैन के सवाल का जवाब देते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर खास बातचीत में भज्जी ने कहा कि, मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के पास कुछ क्वालिटी बल्लेबाज हैं. वहीं गेंदबाजी में भी सब बेहद अच्छा कर रहे हैं. अगर हम बुमराह, सिराज और कुलदीप की बात करें तो तीनों ही धांसू फॉर्म में हैं. इनमें से एक को चुनना और ये बताना कि इस टूर्नामेंट का युवराज सिंह कौन बनेगा, ये बेहद मुश्किल हैं. लेकिन अगर मुझे ये जिम्मेदारी मिलती है कि मैं किसी एक का नाम लूं तो मैं विराट कोहली को साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप का युवराज सिंह बताना चाहूंगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK डीजे विवाद के बीच कीवी खिलाड़ी खुद बजा रहे अपना म्यूजिक, धर्मशाला से सामने आई बड़ी सच्चाई

ENG vs SA : साउथ अफ्रीका ने निकाली इंग्लैंड की डिफेंडिंग चैंपियन की हेकड़ी, 400 रनों के चेज में बना मजाक, 9वें नंबर गिरे